क्या आप जानते है आपका “WhatsApp” अकाउंट डिलीट होने वाला है ?

WhatsApp is updating its Terms And Privacy Policy


WhatsApp के बारे मे हर कोई जनता है लेकिन क्या आप यह जानते हो की WhatsApp आपका अकाउंट बंद कर सकता है। यदि आप नहीं जानते तो आज के हमारे इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए ।

WhatsApp के ” privacy policy ” के शुरुआत मे लिखा गया है।
“Respect for your privacy is coded into our DNA,Since we started WhatsApp, we’ve aspired to build our Services with a set of strong privacy principles in mind.”
लेकिन फरवरी, 2021 से इस शुरुआती statement को अब policy में जगह नहीं मिलेगी।
WhatsApp messaging service अपने पालिसी मे बदलाव करने जा रहा है इसके लिए WhatsApp भारत के अपने user को अपने terms of service और privacy policy के बारे मे अपडेट के लिए alert कर ही है। WhatsApp अपनी policy मे होने वाले बदलाव या अपडेट मे बारे मे यूजर को एक इन-App-नोटिफिकेशन भेजकर के बता रही है। यदि WhatsApp यूजर को अपने WhatsApp प्लेटफॉर्म को उपयोग करना है तो यूजर को 8 फरवरी 2021 तक कंपनी के अपडेटेड terms और policy को मानना होगा। जो यूजर कंपनी के अपडेटेड terms और policy को accept नहीं करेगा तो उन यूजर का अकाउंट कंपनी डिलीट कर देगी।

अपडेट पालिसी मे लिखी गयी है ये बातें।


इस नोटिफिकेशन में व्हाट्सऐप ने कई अपडेटस की जानकारी दी है कंपनी ने बताया है कि वह कैसे अपने यूजर्स के डेटा को प्रोसेस करती है। बिज़नेस कैसे अपनी WhatsApp चैट को स्टोर और मैनेज कर सकते हैं। वॉट्सऐप की अपडेटेड पॉलिसी में आपके द्वारा कंपनी को दिए जा रहे लाइसेंस में कुछ बातें लिखी गईं हैं। इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं।

यदि आप WhatsApp की नई terms और policy के बारे मे और अधिक details मे जानना चाहते हो तो WhatsApp की website पे जा कर के आप पढ़ सकते हो।


Best WhatsApp Alternative  Option  :

WhatsApp बंद होने के बाद WhatsApp की जगह आप WhatsApp के alternative के तौर पे दो ऐसे application का उपयोग कर सकते है जो आपके लिए काफी useful हो सकता है।  ये दो application मे पहला telegram और दूसरा signal आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।