जैसा की हम जानते है की हैकर जब किसी वेबसाइट को टारगेट करता है तो है सबसे पहले उस वेबसाइट की basics जानकारी निकालता है की उस website का owner कौन है वेबसाइट कौन से sarver से hosted है आदि | ये सब basics जानकारी निकलने का सबसे अच्छा method है Whois |
What is Whois ?
Whois एक प्रकार का query और response protocol है | whois एक प्रकार का डेटाबेस है जो की internet registry द्वारा maintain होती है | जिसमे की website के domain name , domain register user की details जैसे की यूजर का नाम , phone number , email , address , website की IP, domain कब register हुआ कब expire होगा आदि जानकारी whois database मे store रहती है |
हैकर whois का प्रयोग social engineering के लिए करते है क्योकि इसमें domain name owner की personal details भी रहती है |
whois database से information निकालने के बहुत सारे तरीके है जैसे की :–
1. command line के द्वारा :-
कमांड लाइन के द्वारा हम whois का प्रयोग कर वेबसाइट की जानकारी निकालने के लिए निचे दी गयी कमांड का प्रयोग करेंगे |
सबसे पहले हम kali linux ऑपरेटिंग सिस्टम के टर्मिनल को open करेंगे और फिर निचे दी गयी कमांड को लिखेंगे |
command :- whois website_name
for example :- whois www.google.com
2. किसी online service के द्वारा :-
ऑनलाइन सर्विस के द्वारा किसी वेबसाइट की जानकारी निकालने के लिए आपको बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएगी जिनमे से एक है whois lookup |
सबसे पहले google मे टाइप करे whois lookup फिर निचे picture मे दी हुए लिंक पे क्लिक करे |
फिर आपके सामने whois lookup वेबसाइट का एक पेज ओपन होगा फिर जिस वेबसाइट की इनफार्मेशन निकालनी हो उस वेबसाइट का url लिख के सर्च कर दे |
3. whois tools से :-
किसी वेबसाइट की जानकारी निकालने के लिए आपको बहुत सारे टूल मिल जायेंगे जिनमे से एक है smartWhois
सबसे पहले गूगल से आपको ये टूल डाउनलोड करना पड़ेगा |
डाउनलोड करने के बाद आप टूल को इनस्टॉल करके उसका उसे कर सकते है |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया कमेंट करके हमे बताये |
Very Nice 👌
New interesting thing I know from here..
Really amazing site for technical notes..
Thnku for this information