दोस्तों आज हम एक ऐसी topic की बात कर रहे है। जिसका उपयोग आप हर रोज करते है। दोस्तों जब हमे किसी topic का ऐसी इनफार्मेशन / जानकारी जो हम नहीं जानते के बारे मे जानना हो तो हम उस चीज को इंटरनेट पे सर्च करते है। तो इंटरनेट हमे उस टॉपिक के बारे मे जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करता है। या आज जो हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है उसके लिए भी हम वेबसाइट की help लेते है।
यदि आप ये नहीं जानते की website क्या होती है और यह कितने प्रकार के होते है तो आज के इस टॉपिक मे हम आपके इस Question का जवाब देंगे। वेबसाइट की जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
What is Website ?
यदि सरल शब्दो मे वेबसाइट को परिभाषित किया जाये तो वेबसाइट बहुत सारे webpages को मिलकर बनाया जाता है । हर वेबसाइट मे बहुत सारे webpages होते है जिनमे अलग अलग जानकारी होती है। उदहारण के लिए हमारी वेबसाइट www.thetechnicalnotes भी बहुत सारे webpages को मिलकर बना है हर एक वेबपेज मे अलग अलग जानकारी है। आप अभी वेबसाइट क्या है ( what is Website ) के बारे मे जो पढ़ रहे हो वो भी हमारी वेबसाइट का एक वेबपेज है। इसी प्रकार यदि आप हमारी वेबसाइट www.thetechnicalnotes की किसी दूसरी पोस्ट को पड़ोगे तो उस पोस्ट की जानकारी अलग webpage पे मिलेगी।
एक वेबसाइट को एक या अधिक सर्वरों पर होस्ट किया जाता है और कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग करके वेबसाइट को access किया जा सकता है। एक वेबसाइट को उसके मालिक द्वारा manage किया जाता है जो एक व्यक्ति, कंपनी या संगठन हो सकता है।
WordPress website के password को कैसे change करे।
वेबसाइट दो प्रकार की होती है।
Static Website :
Static Website जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ऐसी Website ( collection of webpages ) जिनका content हर एक यूजर के लिए इस जैसा रहता है अर्थात इन वेबसाइट मे कोई changes नहीं होते है। ऐसी वेबसाइट मुख्य्तः HTML , Java Script , CSS से बनाई जाती है।
Dynamic Website :
Dynamic Website ऐसी वेबसाइट होती है जिनका कंटेंट हर वक़्त चेंज होता है हर एक यूजर के लिए content अलग अलग होता है। ऐसी वेबसाइट server side scripting language java , dot net , PHP आदि से बनाई जाती है।
What is Home Page
जब कोई किसी Website को Visit करता है तब जो Page खुलता है उसे ही Home Page कहते हैं. अर्थात Website के पहले Page को Homepage कहते हैं. उदहारण के लिए https://thetechnicalnotes.com/ इसमें click करने के बाद जो page खुलेगा उसे इस Site का Home Page कहते हैं.