What is Vlan’s in Hindi?

  • VLAN’s का पूरा नाम Virtual Local Area Network है।
  • यह OSI model के data link layer (2nd layer) पे काम करता है।
  • LAN के logical Segmentation को Vlan कहते है। अर्थात जब हम किसी LAN नेटवर्क को virtualy अलग अलग छोटे नेटवर्क मे तोड़ते है तो उसे VLan कहते है।

स्विच पोर्ट को Access या Trunk पोर्ट के रूप में configured किया जा सकता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, स्विच के सभी पोर्ट Access पोर्ट होते हैं |

  • Access Link Access link / port का उपयोग switch को enduser से link करने के लिए किया जाता है।
  • Trunk Link : trunk link / port का उपयोग दो या दो से अधिक switch को link करने के लिए किया जाता है। यह multiple VLAN के ट्रैफिक को carry करता है।

Tunking Protocols / Frame Tagging / Frame Encapsulation Protocols

  • ISL ( Inter Switch Link ) यह एक cisco proprietary प्रोटोकॉल है इस प्रोटोकॉल का उपयोग केवल cisco switch के बीच configuration करने के लिए किया जाता है | ISL मेथड में , Original Ethernet Frame के साथ 26 Bytes Header और 4 Bytes Trailer को add करता है।
  • 802.1q यह एक  open standard protocol प्रोटोकॉल है | जिसे IEEE (Institute of Electrical and Electronics Engineers) ने create किया है | इस प्रोटोकॉल का उपयोग अलग अलग company के switch के बीच configuration करने के लिए किया जाता है | dot1q मेथड में, Frame के Header में केवल 4 Byte फील्ड को ही डाला जाता है।





Internet protocol (IP)क्या होता है ?

How to Connect Two Computers and share files using Lan Cable ?


Benifits of Vlan’s

  • यह प्रत्येक Vlan’s के लिए एक sperate broadcast domain बनाता है।
  • Security : यह हमे security देता है जिससे की अलग अलग VLan आपस मे communication नहीं कर सकते।
  • Flexibility : किसी भी समय हम Vlan को create और delete कर सकते है।
  • Scalability : किसी भी समय हम large network बना सकते है।

VLAN Ranges

Range Description
VLAN 0/ 4095यह Reserved VLAN होता है जिसे देखा या उपयोग नहीं किया जा सकता है।
VLAN 1यह स्विच का एक default VLAN है। आप इस VLAN को delete या edit नहीं कर सकते, लेकिन इसका उपयोग किया जा सकता है।
VLAN 2-1001 यह एक normal VLAN range है। आप इसे create , edit , delete सकते हैं |
VLAN 1002-1005ये रेंज टोकन रिंग और FDDI के लिए CISCO डिफॉल्ट हैं। आप इस VLAN को हटा नहीं सकते।
VLAN 1006-4094यह VLAN की एक extended range है |

NOTE : जब हम ISL protocol का उपयोग करते है तो हम VLAN 0-1005 range का उपयोग करते है और जब हम 802.1q protocol का उपयोग करते है तो हम VLAN 1006-4095 रेंज का उपयोग भी कर सकते है।


NOTE : vlan इनफार्मेशन को flash memory मे vlan.dat नाम की फाइल मे save करता है।

इसे भी पढ़े >> VLAN Configuration in Hindi