Search Engine Optimization
आज की digital दुनिया मे हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है और हर कोई इंटरनेट के माध्यम से ही रूपये कमाना चाहता है इसके लिए लोग वेबसाइट ब्लॉगिंग यूट्यूब वीडियो आदि का उपयोग करते है जैसा की हम जानते है इंटरनेट मे चाहे वो कोई वेबसाइट हो या फिर यूट्यूब दोनों मे बहुत सारा content है ऐसे मे किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को सर्च इंजन मे टॉप मे रखने के लिए SEO का उपयोग किया जाता है।
SEO क्या होता है
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है। SEO एक ऐसी Technology या process है जिसकी सहायता से हम किसी वेबसाइट को improve (increasing number of visitors and quality of content ) करके उस website को search engine मे top (सबसे ऊपर ) पे लाते है।
Types Of SEO
SEO दो प्रकार के होते है।
- On Page SEO
- Off Page SEO
इनके अलावा एक और SEO होता है जिसे हम टेक्निकल SEO कहते है।
On Page SEO
On Page SEO आपके website के content से relate होता है। मतलब On Page SEO का काम आपके website को अच्छे से design करना जो वेबसाइट की SEO friendly हो ।
एक वेबसाइट तब SEO friendly होती है जब वो वेबसाइट SEO के rules को follow करके वेबसाइट के content मे अच्छे keyword और अच्छे template का उपयोग करके वेबसाइट को सर्च इंजन मे टॉप पे लता है। जिससे वेबसाइट पे visitor की संख्या बढ़ जाती है।
Off Page SEO
Off Page SEO का काम आपके website के content से नहीं होता है | Off Page SEO का काम वेबसाइट का promotion करने के लिए किया जाता है। Off Page SEO मे किसी वेबसाइट को promote करने के के दो मुख्य तरीके है
- back-link का प्रयोग करके backlink का अर्थ होता है किसी popular website मे जा के उसके artical के comment मे अपने वेबसाइट के लिंक को सबमिट करना।
- social networking site का प्रयोग करके किसी social networking site जैसे की FB, INSTA आदि मे वेबसाइट का page create करके वेबसाइट को promote किया जा सकता है।