What is Python ?

What is Python ? (पाइथन क्या है )

  • पाइथन एक हाई लेवल  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट लैंग्वेज  है | (python is a high level programming language or platform independent language.)
  • पाइथन एक OOP लैंग्वेज है | (python is a Object Oriented programming language. )
  • पाइथन को Guido Van Rossum ने बनाया था | (python are created by Guido Van Rossum in 1991 .)
  • पाइथन एक Scripting Language लैंग्वेज है |(python is a Scripting language.)
  • पाइथन को हम अन्य लैंग्वेज जैसे c , c++, java आदि के साथ जोड़ सकते है | (python are integrate with C,C++,Java etc language.)
  • पाइथन लैंग्वेज का उपयोग हम  :- software development , server -side web development ,मशीन लर्निंग , डेस्कटॉप एप्लीकेशन आदि मे कर सकते है | (python is used for :- software development , server -side web development , machine learning , desktop application etc. )
  •  .py पाइथन  का extension है | (python extension :- .py )
  • पाइथन मे पाइथन के code को run कराने से पहले कोड को compile नहीं करना पड़ता क्योकि पाइथन एक interpreted language है |
  • अभी मार्केट मे पाइथन का new version 3.7.3 उपलब्ध है | इसे आप पाइथन की official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है |

यहां से पाइथन को डाउनलोड करे |

Download Python 

Python Applications

  1. Web Application
  2. Desktop GUI Application
  3. Scientific and numeric
  4. Audio and Video Based Application
  5. Gaming Application
  6. ERP Application

Web Application :

पाइथन का उपयोग हम web applications के लिए कर सकते है यह हमे internet protocols जैसे की HTML , XML, JSON, Email processing, request, beautifulSoup आदि को handle करने के लिए  libraries की सुबिधा प्रदान करता है | Web  based application को design करने के लिए  Django, Pyramid, Flask आदि  frameworks की सुबिधा प्रदान करता है |

Desktop GUI Application :

Desktop GUI Application के लिए पाइथन Tk GUI library को  provide करता है | जिसके द्वारा user interface को develop किया जा सकता है | इसी प्रकार कुछ अन्य toolkit जैसे wxWidgets, Kivy, pyqt  का उपयोग several platforms पर कर सकते है |

Scientific and numeric :

scientific और numeric computing  मे पाइथन को widely use किया जाता है | पाइथन मे scientific computing के लिए SciPy  library तथा  numeric computing  के लिए  NumPy library का उपयोग किया जाता है |  इसके अलावा  पाइथन मे कुछ useful library  जैसे  Pandas, IPython  आदि  है  जिनका उपयोग  भी  scientific और numeric computingमे किया जाता है |

Audio and Video Based Application :

पाइथन के द्वारा हम multimedia applications को develop करके multiple tasks को perform कर सकते है |

Gaming Application :

PyGame और PyKyra ,  frameworks  के दवारा पाइथन मे 2D और 3D Game को develop किया जाता है |  और  high-level 3D games  को  develop करने के लिए  Soya3D और Panda3D , Frameworks का प्रयोग किया जाता है |

ERP Application :

पाइथन मे  हम  Enterprise और Business Applications को भी develop कर सकते है |

Python Features

  1. Easy to Learn and Use
  2. Expressive Language
  3. Cross-platform Language
  4. Open-Source and Free
  5. Large Number of Libraries
  6. Object-Oriented
  7. Integrated
  8. GUI programming Support

Easy To Learn and Use :- 

पाइथन developer-friendly और high level programming language है | पाइथन मे keyword कम होने के कारण हम python को आसानी से learn कर और use सकते है  |

Expressive Language :-

पाइथन लैंग्वेज के syntax , plain English मे होने के कारण  आसानी से समझे तथा  read किये  जा सकते है |

Cross-platform Language :

पाइथन के प्रोग्राम को हम एक platform से दूसरे platform जैसे windows , Linux , Unix , आदि मे आसानी से execute कर सकते है अतःहम कह सकते है की पाइथन portable language है |

Open-Source and Free : 

Python को हम उसके official website से free मे डाउनलोड कर सकते है तथा वेबसाइट पे पाइथन का source -code भी available है |

Large Number of Libraries :

Python में बहुत सारी libraries होने के कारण किसी specific code को अलग से नहीं लिखना पड़ता है |

Object-Oriented :

पाइथन भी C++ और java की तरह Object – Oriented language है | पाइथन मे भी object और classes concept का use होता है |

Integrated :

पाइथन को हम अन्य language जैसे C, C++, Java आदि के साथ integrate कर सकते है |

इसे भी पढ़े|   Python : Data Type 

One Reply to “What is Python ?”

Comments are closed.