Oracle क्या है ?
Oracle एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी स्थापना सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट लेबोरेटरीज (SDL) के नाम से सन 1977 मे लैरी एलीसन तथा उनके मित्रों बॉब माइनर तथा एड ओएट्स हुई थी |
जैसा की आप जानते है Oracle सबसे ज्यादा Database प्रोडक्ट बनाती है | oracle सबसे ज्यादा use होने वाला sever based और multi-user system based RDBMS (Relational Database Management Software) सॉफ्टवेयर बनाती है | इसी कंपनी ने सबसे पहले RDBMS सॉफ्टवेयर को develop किया था | ओरेकल RDBMS SQL language को support करती है | RDBMS को develop करने का मुख्य कारण SQL लैंग्वेज को database के Compatible बनाये रखना था |
शुरुआत मे कंपनी ने कंपनी के नाम Relational Software Incorporated (RSI) के साथ ही अपना पहला और दूसरा version market मे launch किया लेकिन तीसरे version को market मे launch करते समय कंपनी का नाम change कर Oracle Corporation कर दिया गया |
oracle को धीरे धीरे improve किया गया इसके 5th version मे Stability व रिलायबिलिटी को improve किया तथा 5th version मे जिस Architecture का उपयोग किया गया उसे हम Client/Server Architecture के नाम से जानते है | इसके बाद 6th और 7th version मे High Performance, High Reliability को improve किया गया | 8th version मे इसके (oracle ) के Architecture को modify किया गया तथा Network Computer Architecture मे convert किया गया |
Download Oracle Product