What is Network Hub in hindi ?

Hub क्या होता है ? – What is Hub ?


Hub एक physical layer networking डिवाइस है जिसके दवारा हम बहुत सारे computers और अन्य network device को आपस मे connect कर सकते है। समान्यतः लोकल एरिया नेटवर्क मे computers को आपस मे कनेक्ट करने के लिए Hub का उपयोग किया जाता है।
यह एक distribution center होता है. जब कोई एक computer किसी अन्य  network से या computer से information के लिए request को send करता है तब hub उस request को receive करके उसे पुरे network में transmit / broadcast कर देता है। अब पुरे network में मौजूद प्रत्येक computer को फिर ये जानना होता है की ये जो data broadcast हुआ है ये उनके लिए है या फिर नहीं |

Types of hub – हब के प्रकार

  • Passive Hub
  • Active Hub
  • Intelligent Hub

Passive Hub

passive hub , wires का connection point होता है जो की physical नेटवर्क बनाने मे help करता है। यह bug और faulty hardware. को निर्धारित करने में सक्षम है। यह पैकेट को एक पोर्ट पर accepts करता है और इसे सभी पोर्ट पर circulates करता है।

Active Hub

passive hub के मुकाबले active hub मे कुछ additional features को जोड़े गये है। active hub नेटवर्क मे जुड़े डिवाइस को भेजे गये data को moniter करने मे सक्षम होता है। तथा store technology की सहायता से नेटवर्क मे जुड़े डिवाइस के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जहां यह भेजे जाने वाले डेटा की जांच करता है और यह तय करता है कि कौन सा पैकेट पहले भेजा जाए।

यदि कोई port , weak signal प्राप्त करता है, लेकिन फिर भी यह readable है, तो active hub , signal को अन्य port पर भेजने से पहले weak signal को एक strong signal में reconstruct करता है।

Intelligent Hub

यह active और passive hub की तुलना में थोड़ा advance है। इन हब में कुछ management software हैं जो नेटवर्क में problem को analyze करने और उन्हें resolve करने में मदद करते हैं।

Hub के Advantages और Disadvantages क्या होते है ?

− Advantages 

  • हब विभिन्न प्रकार के Network media को सपोर्ट करता है।
  • नेटवर्क के साइज़ को बढ़ाने में Help करता है।
  • इनके इस्तमाल से network के performance को ज्यादा affect नहीं पड़ता है|
  • इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि यह बहुत सस्ता है।

− Disadvantages 

  • यह नेटवर्क के best path को select नहीं कर सकता |
  • हब Network Traffic को फ़िल्टर नहीं कर सकता है।
  • ये Full Duplex Mode में operate नहीं होते हैं
  • ये दुसरे network architectures जैसे की token ring और ethernet के साथ connect नहीं हो सकता है.

Hub के Applications क्या क्या है ?

  • इसका उपयोग small home networks को create करने मे किया जाता है।
  • इसका उपयोग networks को monitor करने मे किया जाता है।
  • इन Hubs का उपयोग बहुत से Organizations और Computer Labs में connectivity करने के लिए इस्तमाल होता है.

Recommended Posts: