What is Kernel ?

    Kernel क्या है ? (what is kernel)

  • kernel एक प्रकार का प्रोग्राम होता है| 
  • kernel किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का एक core part होता है |
  • kernel कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच मे एक connection स्थापित (establishes ) करता है |   

जैसे की हम कोई मूवी देखना चाहते है उसके लिए हमे कंप्यूटर मे VLC को ओपन करना है तो वो kernel ही है जो कंप्यूटर हार्डवेयर से interact करके VLC को ओपन करता है |

  • Kernel ही वो प्रोग्राम होता है जो ये तय (decide) करता है की कौन से सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को कितनी RAM देनी है |
  • Kernel के पास चार important responsibilities होती है :-
  1. Device management
  2. Memory management
  3. Process management
  4. Handling System calls

 Kernel के प्रकार \Types of kernel :- 

According to design and functionality

  1. Monolithic kernel
  2. Micro kernel
  3. Hybrid kernel

शैल क्या होता है |  

  • Shell भी एक प्रकार का प्रोग्राम होता है |
  • Shell , Kernel तथा application को कनेक्ट करता है |

Software ————> Shell ————–> Kernel————–> CPU, RAM , I/O device

2 Replies to “What is Kernel ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *