What is JRE & JVM in Hindi ?

What is java virtual machine – JVM क्या है ?


JVM का पूरा नाम java virtual machine है | ये एक प्रकार की वर्चुअल मशीन है | जो runtime environment उपलब्ध करता है |

जावा के प्रोग्राम को run करने क लिए हमे JVM की जरूरत पड़ती है ये एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है| jvm सॉफ्टवेयर byte code  को native code मे convert करता है |
JVM प्लेटफॉर्म डिपेंडेंट होती है मतलब हर ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे windows Linux mac सबके लिए अलग अलग JVM होती है |

What is java runtime environment – JRE क्या है  ?


JRE = JVM + tools + java core libraries

JRE का पूरा नाम java runtime environment है | JRE , JDK का एक भाग होता है | ये एक प्रकार का environment है जिसके अंदर हमारा जावा का प्रोग्राम रन होता है |JRE मे बहुत सारे टूल्स का एक समूह होता है जो java application को develop करने मे मदद करते है |

java program को रन करने क लिए JRE को इनस्टॉल करना पड़ता है परन्तु JRE को इनस्टॉल करने से प्रोग्राम केवल रन होते है compile नहीं | प्रोग्राम को complie करने के लिए JDK को इनस्टॉल करना पड़ता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *