What is Intranet in Hindi
intranet एक private network होता है जिसका उपयोग किसी Organization के अंदर data या information को securely share करने के लिए किया जाता है। किसी Organization दवारा intranet (private network ) मे शेयर किये गए data या information को केवल उसी Organization के अंदर से access किया जाता है। किसी Organization के प्राइवेट नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए आर्गेनाइजेशन के employees को id और password की जरुरत पड़ती है | किसी intranet (private network ) की security firewall पे depend होती है। firewall की security जितनी अच्छी होगी हमारा डाटा उतना secure होगा।
Uses of Intranet
- दोहराए जाने वाले कार्यों या task को feasible बनाकर व्यवस्थित करना।
- एक ही डेटाबेस में कंपनी के महत्वपूर्ण information और कंपनी data को Centralize और manage करना।
- कंपनी दवारा employees के role के आधार पे employees को personalized content को provide करना।
- कंपनी की policies, benefits और updates. के बारे में जानकारी के लिए fast और easy एक्सेस provide करता है।
Differences between the Internet and intranet
- internet एक public नेटवर्क होता है | जबकि intranet एक private नेटवर्क होता है |
- internet एक public network होने के कारण हम इसे कहि से भी एक्सेस कर सकते है जबकि intranet को हम केवल एक सिमित जगह से एक्सेस कर सकते है।
- इंटरनेट को हम बिना id password के भी access कर सकते है लेकिन intranet को एक्सेस करने के लिए हमे id password की जरुरत पड़ती है।
- internet (public network ) को कितने ही यूजर एक्सेस कर सकते है लेकिन intranet (private network) को limited user ही एक्सेस कर सकते है।