What is HTTP Error 503 in Hindi ?

इंटरनेट का उपयोग करते हुए जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो कभी न कभी कुछ ऐसी error आ जाती है जिससे की वह वेबसाइट ओपन नहीं हो पाती है आज हम ऐसी एक Error के बारे मे जानेगे जो अकसर किसी वेबसाइट को ओपन करते समय आती है वह एरर है HTTP Error 503  |

503 Error एक temporary error होती है। यह error इंटरनेट यूज़ करते समय अक्सर आती है। यह एरर आने का मुख्य कारण – जब कभी किसी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब पेज busy हो जाता है या फिर यह भी कह सकते है की इंटरनेट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कुछ समय के लिए वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है, जिसके कारण किसी भी वेबसाइट के वेब पेज पर 503 Error दिखने लगती है। temporary error होने के कारण यह एरर कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है। ज्यादातर यह error तभी आता है जब आपकी वेबसाइट की hosting respond नही करती या आपका hosting storage फुल हो जाता है।

HTTP Error 503 The service is unavailable


जब 503 Error आता है तो हमे स्क्रीन पे एक error message’s show होता है। इस एरर मैसेज की wording हर समय एक जैसी नहीं होती है इसकी wording थोड़ी अलग हो सकती है। 503 Error आते समय आपके सामने जो मैसेज आते है उनकी लिस्ट निचे दी गयी है।

  • Status code HTTP Error 503
  • HTTP 503
  • HTTP Error 503
  • HTTP Error 503 The service is unavailable
  • 503 Error
  • HTTP Server Error 503
  • Error 503 Service Unavailable
  • HTTP /1.1 Service Unavailable
  • 503 Service Unavailable Error
  • 503 Service Temporarily Unavailable
  • Service Unavailable – DNS Failure
  • Error 503 Maximum threads for service reached

When does HTTP Error 503 occur? ( HTTP त्रुटि 503 कब होती है )


Case 1 : सर्वर के maintenance जैसे updates, securing databases, और creating backups और इसलिए इन प्रक्रियाओं के दौरान इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है। जिस कारण यह एरर आती है |

Case 2 : सर्वर का overloaded होना अर्थात सर्वर के पास अधिक request आती है जिसे सर्वर हैंडल नहीं कर सकता जिस कारण एरर मैसेज आता है सर्वर overloaded होने का अन्य कारण वेबसाइट पे traffic का बढ़ना। या जब कोई वेब प्रोजेक्ट बढ़ता रहता है, तो संसाधनों को एक साथ अपग्रेड नहीं किए जाने पर यह ओवरलोड का कारण बन सकता है। इसका अन्य कारण वेबसाइट पे malware/spam attacks होना हो सकता है।

Case 3 :बहुत कम मामले ( rare cases) में, क्लाइंट-साइड (कंप्यूटर या राउटर) पर गलत DNS सर्वर कॉन्फ़िगरेशन के परिणामस्वरूप HTTP 503 एरर आता है।