What is Computer Network ? Computer Network कितने प्रकार के होते हैं?

Computer Network in Hindi

जब एक या एक से अधिक कम्प्युटर आपस में किसी माध्यम से एक-दूसरे से जुड जाते हैं तो इसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते है। wire या wireless medium के दवारा एक या एक से अधिक कम्प्युटर को आपस मे जोड़ा जाता है। जिससे की हम आसानी से डाटा या इनफार्मेशन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेज सके।

Types of Computer Network in Hindi

मुख्य रूप से तीन प्रकार के नेटवर्क होते है। LAN , MAN , WAN

LAN (Local Area Network)  :

इस नेटवर्क मे local computer और अन्य hardware / network device को connect किया जाता है। इस नेटवर्क का उपयोग कम दुरी के नेटवर्क को स्थापित करने मे किया जाता है। LAN नेटवर्क का उपयोग schools, घर, office इत्यादि में किया जाता है | तथा इस नेटवर्क को किसी एक person या organization के द्वारा manage किया जाता है।

MAN (Metropolitan Area Network) : 

MAN नेटवर्क की range LAN नेटवर्क से ज्यादा तथा WAN नेटवर्क से कम होता है। MAN नेटवर्क का उपयोग बड़े शहरो को कनेक्ट करने म किया जाता है। इस नेटवर्क का सबसे अच्छा उदहारण cable TV का नेटवर्क है। इस नेटवर्क के दवारा High speed data को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाता है। 

WAN (Wide Area Network) : 

यह नेटवर्क एक शहर को दूसरे शहर या एक देश को अन्य दूसरे देश से कनेक्ट करता है। इस नेटवर्क का सबसे अच्छा उदहारण है internet  | इस नेटवर्क की रेंज सबसे ज्यादा होती है। 

Uses of Computer Network:

  1. यह आपको resources (जैसे प्रिंटर, स्कैनर आदि ) को शेयर करने की अनुमति देता है।
  2. आप महंगे सॉफ्टवेयर और डेटाबेस को नेटवर्क यूजर्स के बीच शेयर कर सकते हैं।
  3. यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में संचार की सुविधा प्रदान करता है।
  4. यह एक नेटवर्क के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के बीच डेटा और सूचनाओं के आदान-प्रदान की अनुमति देता है।

RECOMMENDED POST :