Computer network के सबसे बड़े और पॉपुलर नेटवर्क internet के आने के बाद कंप्यूटर नेटवर्क अपने field में बहुत तेजी से आगे बड़ी है। इंटरनेट के अस्तित्व में आने के बाद Computer network technologies में बहुत सी research हुई है जिनमे से एक है – Cloud Computing |
Internet का उपयोग करने वाले लगभग हर इंसान ने ये शब्द (Cloud Computing )जरूर सुना होगा | लेकिन क्या आप जानते हो Cloud Computing क्या होती है यदि नहीं – तो आज के हमारे इस article के दवारा आप Cloud Computing को अच्छे से जान जाओगे।
Cloud Computing क्या है ?- What is meant by cloud computing?
- Cloud computing एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हमे विभिन्न प्रकार की service जैसे servers, storage, databases, networking, software, analytics, और intelligence प्रदान करती है।
( Cloud computing is a technology that provides us with a variety of services such as servers, storage, databases, networking, software, analytics, and intelligence. )
- क्लाउड कंप्यूटिंग pay-as-you-go pricing के साथ इंटरनेट पर IT resources की on-demand delivery है।
आसान शब्दो मे , Cloud Computing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके हम large amount के डाटा को store और manage करने मे करते है। Cloud मे डाटा को स्टोर करने से हम उस डाटा को user id और password की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते है।
लेकिन कहीं लोगो समझते है की Cloud computing हमे केवल storage की सेवा प्रदान करता है लेकिन ऐसा नहीं है। इन services में infrastructure, software और storage space आदि जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं. इसमें users अपने जरुरत के हिसाब से services का इस्तमाल करते हैं और उन्ही services के पैसे देते हैं |
उदहारण के तोर पे Instagram जिसके की पूरी दुनिया मे लगभग 500+ million active users हैं और जो 2 -3 billion के करीब Photos , videos आदि हर महीने में upload करते हैं। इसी प्रकार इंस्टाग्राम बहुत सारी अन्य सर्विस का उपयोग भी करता है। जिसके लिए उसे क्लाउड कंप्यूटिंग की जरूरत पड़ती है।
Who is using cloud computing?
हर प्रकार के छोटे-बड़े संगठन / कंपनी data backup, disaster recovery, email, virtual desktops, software development , testing, big data analytics आदि चीजों के लिए cloud computing का उपयोग करते है। उदाहरण के लिए –
- Healthcare companies मरीजों के लिए अधिक personalized treatments develop करने के लिए क्लाउड का उपयोग कर रही हैं।
- Financial services companies क्लाउड का उपयोग real-time fraud का पता लगाने और रोकथाम के लिए कर रही हैं।
video game makers दुनिया भर के लाखों खिलाड़ियों को ऑनलाइन गेम देने के लिए क्लाउड का उपयोग कर रहे हैं।
BENIFITS OF CLOUD COMPUTING:
- Data Security : Cloud computing बहुत सुरक्षा प्रदान करता है जब कोई sensitive data खो गया हो। जैसा कि Data system में store है, इसे आसानी से access किया जा सकता है, भले ही आपके कंप्यूटर पर कुछ हो गया हो। आप Data गलत हाथों में पड़ने से बचने के लिए lost machines का Data दूर से भी (remotely) मिटा सकते हैं।
- Cost Reduction: Cost Saving सबसे बड़े Cloud Computing लाभों में से एक है। यह आपको substantial capital cost बचाने में मदद करता है क्योंकि इसमें किसी भी physical hardware investments की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही, hardware को maintain रखने के लिए आपको trained personnel की आवश्यकता नहीं है। equipment की खरीद (buying) और प्रबंधन (managing) cloud service provider द्वारा किया जाता है।
- 24 X 7 Availability: अधिकांश cloud provider अपनी सेवाओं की पेशकश करने में truly reliable होते हैं, जिनमें से अधिकांश 99.9% का अपटाइम (uptime) बनाए रखते हैं। workers मूल रूप से कहीं से भी needed application पर प्राप्त कर सकते हैं। कुछ एप्लिकेशन ऑफ-लाइन भी कार्य करते हैं।
- Reliability: Reliability cloud hosting के सबसे बड़े लाभों में से एक है। आप हमेशा changes के बारे में तुरंत update कर सकते हैं
- Mobility:Employees जो परिसर (premises) या दूरस्थ स्थानों (remote locations) पर काम कर रहे हैं वे आसानी से सभी cloud services का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें बस इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत है
- Back-up and restore data: एक बार डेटा को cloud में store करने के बाद, उसका Back-up और Recovery प्राप्त करना आसान हो जाता है, जो अन्यथा यह time taking process है।
- Scalability:Scalability को ग्राहकों(coustomers) पर product के प्रभाव को बढ़ाने के लिए product की ability के रूप में परिभाषित किया जा सकता है और मांगों को पूरा किया जा सकता है। Scalability cloud computing की सबसे अधिक मांग वाली विशेषताओं में से एक है जो business को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
- High Speed:Cloud computing आपको कम क्लिक में अपनी service शीघ्रता(quickly) से deploy करने की अनुमति देता है। यह faster deployment आपको अपने system के लिए आवश्यक resources को कुछ ही मिनटों में प्राप्त करने की अनुमति देता है।
Cloud Computing के प्रकार – Types of cloud computing
Cloud Computing Models
- Infrastructure as a Service (IaaS)
- Platform as a Service (PaaS)
- Software as a Service (SaaS)
Cloud Computing Deployment Models
- Private Cloud
- Public Cloud
- Community Cloud
- Hybrid Cloud
Types of cloud computing को details मे पड़ने के लिए यह क्लिक करे।
Recommended Posts:
- Big data क्या होता है ?
- SEO क्या होता है ?
- How to delete your Instagram account permanently
- 2 Step Verification क्या है ? और Facebook मे इसका उपयोग कैसे किया जाता है।