उत्तराखंड राज्य के सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले उत्तराखंड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर निचे दिए गए हैं। उत्तराखंड सरकारी परीक्षाओं में कई बार पूछे गए प्रश्नों के आधार पर हमने उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर की यह श्रृंखला तैयार की हैं जोकि उत्तराखंड राज्य की आगामी परीक्षाओं में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे।
- उत्तराखंड राज्य का गठन कब हुआ। — 9 नवम्बर 2000
- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? — नित्यानंद स्वामी
- उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री – नारायण दत्त तिवारी
- उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे? — सुरजीत सिंह बरनाला
- उत्तराखंड के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष – प्रकाश पंत
- उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष- यशपाल आर्य
- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यन्यायाधीश- ए.ए. देसाई
- उत्तराखण्ड राज्य निर्माण बिल को अपनी स्वीकृति देने वाले भारत के राष्ट्रपति थे — के आर नारायण
- उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जो भारत के मुख्य न्यायाधीश भी बने — न्यायमूर्ति एस एच कपाड़िया
- ब्यूटीफुल गढ़वाल’ नामक कृति किसकी है — रस्किन बॉन्ड
- किस वेद में उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख मिलता है? – ऋग्वेद
- देवप्रयाग में किन दो नदियों का संगम होता है — भागीरथी और अलकनंदा
- बेदिनी बुग्याल उत्तराखंड के कौन से जिले मे है। — चमोली
- दयारा बुग्याल उत्तराखंड के कौन से जिले मे है। — उत्तरकाशी
- चोराबाड़ी ग्लेशियर उत्तराखंड के कौन से जिले मे है। — रुद्रप्रयाग
- पिंडारी ग्लेशियर उत्तराखंड के कौन से जिले मे है। — बागेश्वर
- उत्तराखंड मे स्थित वह मंदिर जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। — केदारनाथ
- उत्तराखंड मे स्थित वह मंदिर जो भारत के चार धामों में से एक है। — बद्रीनाथ
- टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन को कब स्थापित कब — 12 जुलाई 1988
- चिपको आन्दोलन मे प्रमुख भूमिका निभाने वाली महिला — गौरी देवी
- चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन थे? – सुन्दर लाल बहुगुणा
- मैती आंदोलन के प्रणेता कौन थे? – कल्याण सिंह रावत
- उत्तराखंड का प्रसिद्ध झण्डा मेला कौन से जिले मे लगता है — देहरादून
- प्रसिद्ध बैकुंड चतुर्दर्शी मेला उत्तराखंड के कौन से शहर मे लगता है। — श्रीनगर गढ़वाल
- भारतीय सैन्य संस्थान (IMA) कहाँ स्थित है। — देहरादून
- लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी कहाँ स्थित है। –- मसूरी (देहरादून)
- वीर चन्द्र सिंह गढवाली राजकीय मेडिकल कालेज कहाँ स्थित है। — श्रीनगर गढ़वाल
- नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है। — उत्तरकाशी
- उत्तराखंड में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं? – चार
- गढ़ केशरी के नाम से किसे जाना जाता है — अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
- धरती पुत्र , हिम पुत्र के नाम से किसे जाना जाता है — हेमवती नंदन बहुगुणा
- उत्तराखंड का गाँधी के नाम से किसे जाना जाता है — इन्द्रमणि बड़ोनी
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ केसरी के नाम से जाना जाता है? – बद्री दत्त पाण्डे
- उत्तराखंड के किस शहर को ‘पहाड़ों की रानी’ नाम से जाना जाता है? – मसूरी
- बौद्ध ग्रन्थों में उत्तराखण्ड को किस नाम से उल्लेखित किया गया है? – हिमवन्त
- स्कन्द पुराण के अनुसार गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था? – केदारखण्ड
- अलकनंदा और मन्दाकिनी नदी का सगम कहाँ होता है। — रुद्रप्रयाग
- भीम गुफा कहाँ स्थित है। — केदारनाथ
- राम गुफा कहाँ स्थित है। – बद्रीनाथ
- प्रथम विश्व युद्ध में वीरता का प्रदशन करने के लिए किन दो लोगो को विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया — दरबान सिंह नेगी , गबर सिंह नेगी
- Nanda Devi National Park कहाँ है। — चमोली जिले में
- यूनेस्को द्वारा ‘फूलों की घाटी’ को विश्व धरोहर घोषित किया गया — 2005 में
- गढ़वाल के पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कौन सी थी? –- चांदपुरगढ़ी
- चंद वंश का अंतिम शासक कौन था? -– महेंद्र चंद
- परमार वंश का संस्थापक कौन था? — कनकपाल
- गढ़वाल के किस शासक ने सर्वप्रथम अपने नाम के साथ ‘शाह’ की उपाधि धारण की थी ? — बलभद्र शाह
- बालगंगा किस नदी की सहायक नदी है। — भिलंगना नदी
- उत्तराखण्ड में जडी बूटी एवं विकास संस्थान कहाँ है। – गोपेश्वर (चमोली)
- उत्तराखण्ड में आपातकालीन सेवा योजना 108 कब शुरू की गयी — 2008 में
- वन अनुसंधान संस्थान (F.R.I) भवन को डिजाइन किस ब्रिटिश वास्तुविद् ने किया ? — सी0जी0 ब्लोमफील्ड
- उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का का गठन किया गया — 2005 में
- स्कन्द पुराण में नन्दन कानन किस बुम्याल का नाम है। — फूलों की घाटी
- उत्तराखंड में ‘छोटा कश्मीर’ नाम से प्रख्यात है? –- पिथौरागढ़
- प्रसिद्ध जौलजीवी मेला उत्तराखण्ड के किस जनपद में सम्पन्न होता है? — पिथौरागढ़
- उत्तराखंड कि किस महिला को ‘बैडमिन्टन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है? – मधुमिता बिष्ट
- कौन सा राष्ट्रीय मार्ग हरिद्वार को बद्रीनाथ से जोड़ता है ? — NH 58
- कुमाऊ में स्थित प्रसिद्ध बाणासुर का किला किस जनपद में स्थित है? — चम्पावत
- रूडकी में स्थित कलियर शरीफ में किस पीर की मजार है? — अली अहमद साबिर
- नेहरु पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना कब हुई थी? — 14 नवम्बर 1965
- जिम कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम कहा स्थित है? — कालाडुगी
- किंगरी-बिंगरी दर्रा किसको जोड़ता है? — चमोली – तिब्बत
- उतराखंड में अशोक का एक शिलालेख स्थित है? — कालसी में
- गढ़वाल का हातिमताई कहकर किसे पुकारा जाता है — कुवर सिंह नेगी
- अर्जुन पुरस्कार से समानित डॉ. हर्षवन्ति विष्ट का सम्बन्ध किस से है? — पर्वतारोहण
- मह्सू’ नामक देवता की पूजा प्रदेश की किस जनजाति द्वारा की जाती है? — जोनसारी
- हरिद्वार के पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर की स्थापना किसने की थी? — बाबा श्रवणनाथ
- उतराखंड की अर्थव्यवस्था को कहा जाता है? — मनीऑर्डर अर्थव्यवस्था
- कोटेश्वर गुफा किस जिले में स्थित है? — रुद्रप्रयाग
इसे भी पढ़े
उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल और चोटियां
उत्तराखंड की प्रसिद्ध किताबे और उनके लेखक