Types of DBMS in hindi

Types of DBMS – DBMS के प्रकार

DBMS चार (4 ) प्रकार के होते है |

  1. Hierarchical DBMS
  2. Network DBMS
  3. Relational DBMS
  4. Object – oriented DBMS

Hierarchical DBMS :-

Hierarchical DBMS मे डाटा tree structure मे organise रहता है | इसमें डाटा के बीच parent child relationship होता है | Hierarchical DBMS मे डाटा top-down और bottom-up format मे स्टोर होता है | यह डेटाबेस flexible नहीं होता है लेकिन Hierarchical DBMS से हम डाटा को काफी तेजी से access तथा update कर सकते है |  Hierarchical DBMS का सबसे ज्यादा प्रयोग Banking , telecommunication मे किया जाता है |

Network DBMS :-

Network database भी hierarchical database के सामान ही होता है लेकिन इसमें एक child (members) के बहुत सारे parent (occupier) होते है | नेटवर्क मॉडल मे entities को graph structure मे represent करते है | Network database model बहुत ही powerful तथा काफी जटिल होता है | इसका जटिल होने का कारण ये है की इसमें बहुत सारे nodes आपस मे एक दूसरे से linked रहते है | इसमें हम डाटा को आसानी से एक्सेस तो कर सकते है लेकिन डाटा को update तथा insert करना काफी कठिन होता है |

Relational DBMS :-

Relational DBMS world wide सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योकि इस डेटाबेस को हम आसानी से प्रयोग कर सकते है |  इसमें डाटा को बहुत ही आसानी से update , insert , delete कर सकते है इन ऑपरेशन को करने के लिए SQL का प्रयोग किया जाता है |

इसमें डाटा को tables के रूप मे row तथा columns मे save किया जाता है | जिसके कारण यूजर इसे आसानी से एक्सेस कर सकते है |

SQL server , DB2 , oracle आदि relational DBMS के उदहारण है |

Object – oriented DBMS :-

object – oriented DBMS मे डाटा object के रूप मे स्टोर होता है | इसमें डेटाबेस एप्लीकेशन को create करना सबसे आसान है क्योकि इसके लिए कम code की जरूरत पड़ती है | तथा इसे आसानी से एक्सेस तथा maintain कर सकते है |

 इसे भी पढ़े  DBMS KEY  

निवेदन :- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें |

3 Replies to “Types of DBMS in hindi”

Comments are closed.