The Biography of ‘Elon Musk’

Biography of world richest man ‘Elon Musk’

दोस्तों आज हम दुनिया के सबसे अमीर इंसान elon musk की बायोग्राफी को पढेंगे। elon musk 2021 मे Amazon के CEO Jeff Bezos को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है। elon musk SpaceX के CEO है। elon musk की इस जीवन यात्रा को आज हम जानेंगे।

Childhood , Family and Education


दक्षिण अफ़्रीका के प्रिटोरिया मे सन 28 जून, 1971 को एलन रीव मस्क का जन्म हुआ। Elon Musk के पिता errol musk इंजीनियर और माँ maye musk एक मॉडल थी। सन 1980 मे elon musk के माता पिता के तलाक के बाद elon musk पिता के साथ रहे। elon musk ने अपना बचपन दक्षिण अफ़्रीका मे ही बिताया। elon musk एक शांत इंसान थे इसलिए स्कूल मे उनके दोस्त उनको परेशान करते थे। जब musk 9 साल के थे तो musk के पिता ने उनको एक कंप्यूटर दिलाया तब से musk का पूरा ध्यान अपने कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग करने मे रहता था musk से लगभग 12 साल की उम्र मे एक game (Blastar) बनाया और उस game को लगभग 500 $ मे बेचा।

सन 1989 मे दक्षिण अफ़्रीका को छोड़ कर musk कनाडा चले गए कुछ समय कनाडा मे रहने के बाद वह सन 1992 मे USA चले गए। फिर उन्होंने USA के University of Pennsylvania से musk ने physics और economics मे डिग्री प्राप्त की।

Elon musk की पहली शादी सन 2000 मे Canadian author Justine Wilson से हुए लेकिन 2008 मे इनका तलाक हो गया। उसके बाद musk ने English actress Talulah Riley से दूसरी शादी सन 2010 मे की लेकिन 2012 मे इनका भी तलाक हो गया। तलाक होने के अगले साल 2013 मे musk ने फिर talulah riley से दुबारा शादी की लेकिन पिछले बार की तरह 2016 मे इनका तलाक हो गया। इसके बाद musk 2018 से Canadian musician Grimes को date कर रहे है।

elon musk के पास तीन देशों south Africa , Canada और USA की नागरिकता है |

Business career


X.com and PayPal

सन 1999 मे elon musk ने X.com नाम की एक कंपनी खोली जो की एक online financial services or e-mail payment company है। बाद मे X.com का नाम PayPal किया गया।

SpaceX 

SpaceX एक Orbital rocket launching प्राइवेट इंडस्ट्री है इस कंपनी को elon musk ने सन 2002 मे स्थापित किया। SpaceX का Headquarters Hawthorne, California, U.S. मे है।

Tesla

2004 मे जब टेस्ला कंपनी ख़त्म होने वाली थी तब elon musk ने कंपनी पे पैसा लगा के कंपनी को बचाया टेस्ला एक इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी है musk जानते थे की आने वाले समय मे इलेक्ट्रॉनिक कार की काफी जरूरत पड़ेगी और इनसे पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा।
उसकी इस सोच ने आज टेस्ला को नए मुकाम पे पंहुचा दिया है आज elon musk टेस्ला कंपनी के CEO है।

Hyperloop Train 

हाइपरलूप musk के ड्रीम प्रोजेक्ट मे से एक है हाइपरलूप प्रोजेक्ट पे musk अभी भी कम कर रहे है यदि ये प्रोजेक्ट पूरा होता है तो हाइपरलूप ट्रैन सबसे तेज चलने वाला यातायात का साधन होगा इसकी स्पीड 1000 Km/hr तक हो सकती है।