TCP/IP Model
- TCP/IP model का पूरा नाम Transmission Control Protocol/Internet Protocol model है ।
- TCP/IP model को US govt.के Department of Defense ने 1970 में इस मॉडल को develop किया था ।
- TCP/IP model interactive modules से बना एक hierarchical protocol है|
- TCP / IP मॉडल को OSI मॉडल से पहले विकसित किया गया था।
- end to end कम्युनिकेशन के लिए TCP / IP का उपयोग किया जाता है ।
TCP/IP मे चार layer होती है ।
- Network Access Layer
- Internet Layer
- Transport Layer
- Application Layer

»»इसे भी पढ़े User Datagram protocol ( UDP )
Network Access Layer
- नेटवर्क लेयर TCP/IP Model की सबसे lowest layer होती है ।
- TCP/IP Model मे network layer , OSI model के Physical और Data link layer का combination होता है ।
- Network Layer मे यह define किया जाता है कि नेटवर्क के माध्यम से डेटा को physically कैसे send किया जाता है ।
- Network Layer एक ही network पर दो device के बीच डेटा के transmission के लिए responsible होता है।
- Network layer मे उपयोग किए जाने वाले प्रोटोकॉल ethernet, token ring, FDDI, आदि हैं।
Internet Layer
- इंटरनेट लेयर TCP/IP model की second layer है |
- Data packets को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क मे send करने के लिए internet layer responsible होता है ।
- Network layer मे उपयोग किए जाने वाले प्रोटोकॉल IP , ARP, ICMPआदि हैं।
IP Protocol
IP Protocol , packet headers से IP addresses को देखकर source host से destination host को data packet , deliver करने के लिए responsible है।
ARP Protocol
ARP का पूरा नाम Address Resolution Protocol है । ARP Protocol का उपयोग IP address से physical address को खोजने के लिए किया जाता है । ARP के कई प्रकार होते हैं: Reverse ARP, Proxy ARP, Gratuitous ARP and Inverse ARP.
ICMP Protocol
ICMP का पूरा नाम Internet Control Message Protocol है । यह एक mechanism है जिसका उपयोग hosts या routers द्वारा sender को datagram problems के बारे में सूचनाएं भेजने के लिए किया जाता है।
Transport Layer
Transport layer नेटवर्क मे भेजे गए data की reliability, flow control, और data correction के लिए responsible होता है । Transport layer मे दो प्रोटोकॉल User Datagram protocol ( UDP ) और Transmission control protocol ( TCP )का उपयोग होता है ।
Application Layer
TCP/IP मॉडल की सबसे topmost लेयर application layer है । यह high-level protocols को और किसी issues को represent करने के लिए responsible होता है । यह लेयर user को application के साथ interact करने के लिए allow करता है । application layer मे use होने वाले protocols – HTTP, SMTP, DNS, FTP, SNMP, TELNET .