Download SSMS (SQl Server Management Studio) tool
SSMS tool को download करने के लिए आपको उसके offical website पे visit करना पड़ेगा इसके लिए आप निचे दिए गए link पे क्लिक कर सकते है।

Install SSMS tool
Step 1 : सबसे पहले download file को ओपन करे।
Step 2 : इसके बाद आपके सामने एक wizard ओपन जिसमे आपको install बटन पे क्लिक करना है।

Step 3 : एक बार Setup Complete होने के बाद close पे click करे।
Step 4 : अब आप SSMS tool को रन कर सकते हो।
Step 5 : इसके बाद आपके सामने एक login window ओपन होगी। जिसमे आपको Authentication के सामने SQL Server Authentication को select करना है। फिर By default Log IN id (sa) और password डालना है याद रहे SQL server Setup के समय जो password enter किया था यह उसी पासवर्ड को एंटर करना है। लेकिन यहाँ हम Authentication के सामने window Authentication वाले option को select करके connect बटन पे क्लिक करेंगे।

Connect बटन पे क्लिक करने के बाद यदि login windows बिना किसी issues के close हो जाती है तो अब आप SSMS की main Window को access कर सकते हो।