Semaphores in hindi

Semaphores ?


Semaphore एक  synchronisation tool या  method होता है  | जो की एक integer variable होता है |  और इस variable का प्रयोग critical section problem को solved करने मे किया जाता है | integer variable मे जो value होगी उसे mutual exclusive  द्वारा बहुत सारे अलग अलग प्रोसेस को उपयोग करके को synchronization achive करेंगे |.

critical section problem को Solve करने के लिए दो (2) atomic operations का  प्रयोग किया जाता है |

  1. wait () operation  :-  value को decrements करता है
wait(S)

{

while (S<=0);

S--;

}

2. signal () operation  :- value को  increments करता है

signal(S)

{

S++;

}

   Types of semaphores :-  semaphores दो प्रकार की होती है

  1. Binary Semaphores :-  इसमें binary (  0 and 1) वैल्यू होती है |
  2. Counting Semaphores :-  इसमें non – negative integer वैल्यू होती है |

2 Replies to “Semaphores in hindi”

Comments are closed.