Windows 7 Support Ends January 14, 2020
World मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 को माइक्रोसॉफ्ट ने 9 साल के बाद 14 January 2020 से Windows 7 के Support को ख़त्म कर दिया है |
गूगल के अनुसार India मे 37 – 38 % यूजर windows 7 OS को उपयोग करते है |
14 January 2020 से माइक्रोसॉफ्ट windows 7 को support देना बंद कर देगा अथार्त window 7 मे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा अब न कोई security update मिलेगा न कोई software update मिलेगा और न ही technical support मिलेगा |
यदि अब विंडोज 7 मे कोई bug आता है तो Microsoft उस bug को fix नहीं करेगा | जिससे विंडोज 7 यूजर बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है | security और software update नहीं होने से विंडोज 7 OS वाले सिस्टम पे आसानी से virus , malware आदि से attack किया जा सकता है | जिससे की आपके personal data को चोरी या corrupt किया जा सकता है |
नोट :- माइक्रोसॉफ्ट के दवारा विंडोज 7 के लिए सपोर्ट बंद होने के बाद आपका PC बंद नहीं होगा बल्कि वो पहले ही तरह ही काम करेगा लेकिन अब उसमे माइक्रोसॉफ्ट के दवारा कोई security और technical support नहीं दी जाएगी |
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार , अब विंडोज 7 यूजर को विंडोज 10 मे upgrade कर लेना चाहिए | किसी भी पुराने सिस्टम मे विंडोज 10 को आसानी से रन करने के लिए आपके PC मे कम से कम 1GHz Processor , 16 GB free hard drive space , 1GB RAM होना जरुरी है | अगर ये requirement आपके PC मे नहीं है तो आपको नया PC लेना पड़ेगा |
इंडिया मे बहुत सारी ऐसी organisation and companies है जो अभी भी विंडोज 7 का उपयोग करती है ऐसे यूजर के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने paid update निकलेगा | जिनकी कीमत 20 $ से 200 $ per system होगी |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके हमे बताये |