Microsoft ने क्यों Internet Explorer को बंद करने की घोषणा की ?

Microsoft is Closing Internet Explorer


Internet Explorer browser को उपयोग करने वाले यूजर के लिए एक बुरी खबर है Microsoft ने घोषणा की है कि वह अगले साल 2021 मे Internet Explorer को बंद करने जा रहा है जिसके बाद आप Internet Explorer का उपयोग नहीं कर सकते। माइक्रोसॉफ्ट दवारा Internet Explorer को बंद करने का क्या कारण है ये जानने से पहले हम Internet Explorer के बारे मे जान लेते है।

Internet Explorer एक प्रकार का web browser है। internet Explorer को 16 august 1995 को  Microsoft corporation ने release किया था।

Microsoft दवारा Internet Explorer को बंद करने का एक कारण यह भी हो सकता है की यह एक बहुत ही slow वेब ब्राउज़र है Internet Explorer मे एक पेज लोड होने मे बहुत समय लगता था। और Internet Explorer के अगर starting की बात करे तो अगर Internet Explorer मे हमे कोई flash content प्ले करना हो तो उसके लिए हमे अलग से plugin install करना पड़ता था जबकि google chrome के साथ ऐसा नहीं था।

Internet Explorer को बंद करने का एक अन्य कारण यह भी हो सकता है की जब से google chrome , Mozilla Firefox जैसे नए वेब ब्राउज़र आये तब से Internet Explorer का उपयोग बहुत कम हो गया है।

अब बात करते है Internet Explorer पे चलने वाली कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे मे जो की Internet Explorer पे ही अच्छे से चलती है।  जैसे की government website  लेकिन अब Internet Explorer के बंद होने के बाद ऐसे website को access करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट Chromium-based Edge browser को setup कर रहा है जिसमे की Internet Explorer मोड होगा जिसके दवारा आप उन वेबसाइट को चला पाओगे।

 

NEWS : Microsoft Is End Windows 7 Support