HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है जिसका उपयोग वेब पेज और वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है।
Hypertext : Hypertext एक text है जिसमे दूसरे text को link दवारा जोड़ा जाता है | Hypertext Current Document में लिखा गया ऐसा Electronic Text होता है, जो कि किसी दूसरे Electronic Document से Linked रहता है। जब भी आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं जो आपको एक नए वेबपेज पर लाता है इसका मतलब आपने एक हाइपरटेक्स्ट पर क्लिक किया है।
Markup Language : markup language एक computer language है जो text document को और अधिक interactive और dynamic बनता है। यह text को इमेज, टेबल, लिंक आदि में बदल सकता है।
Example – Html, php, JavaScript, CSS, XML
History of HTML
Tim Berners-Lee को HTML का जनक कहा जाता है। HTML का first version HTML1.0 था, जो HTML भाषा का barebones version था, और इसे 1991 में released किया गया था।
HTML के दूसरे version को 1995 मे released किया गया जो की website design के लिए HTML का एक standard language version था।
Features of HTML
- यह बहुत ही easy और simple language है | इसे आसानी से समझा और Modify किया जा सकता है।
- HTML के साथ एक effective presentation बनाना आसान है क्योकि इसमें बहुत सारे formatting tags उपयोग होते है।
- यह एक platform independent language है अतः इसका उपयोग हम Windows, Linux, और Mac system पे आसानी से कर सकते है।
- यह programmer को वेब पेजों में Graphics, Videos, और Sound को add करने की सुविधा देता है जो इसे और अधिक attractive और interactive बनाता है।
- HTML case sensitive language नहीं है मतलब की HTML में हम capital letter या small letter में tag को लिख सकते हैं
HTML Editors
दोस्तों जैसा की आप जानते हो की कंप्यूटर मे बहुत सारी language होती है। इन अलग अलग लैंग्वेज मे program / code को लिख़ने और run /execute करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है उसी प्रकार html के कोड को लिख़ने और रन कराने के लिए भी कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है जिनके बारे मे हम जानेंगे।
HTML फाइल एक text फाइल होती है इसलिए किसी भी HTML program को लिखने के लिए एक text editor (Notepad, Notepad++, Sublime Text , ATOM आदि ) की और प्रोग्राम को run / execute कराने के लिए एक web browser जरूरत पड़ती है। HTML फाइल को हमेशा “.html” और “.htm” extension के साथ save करना चाहिए।
HTML Page Basic Structure
<!DOCTYPE html> (Define the version of HTML)
<html> (HTML root element )
<head> (Contain HTML metadata )
<title> </title> (Title of HTML page)
</head>
<body> (Hold contain of html )
</body>
</html>
<!DOCTYPE html> यह browser के लिए html के version को define करता है।
<html> यह tag html का root टैग है। इस टैग के अंदर लिखा Text यह describe करता है की यह एक web document है। HTML के सारे tag को इसी tag के अंदर लिखा जाता है।
<head> यह element जो की document के meta information को contain करता है| इस element के अन्दर सभी CSS और JavaScript के लिंक add होते हैं |
<title> इस element के अन्दर हम web-page का title लिख़ते है जो web browser में सबसे ऊपर tab bar में show करता है |
<body> इस tag के अन्दर web-page पर display होने वाले सभी text ,sound, video या image को add किया जाता है|
निवेदन : दोस्तों इस पोस्ट में हमने HTML क्या होता है , HTML page के basic structure के बारे मे जाना। मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें।