wi-fi के दवारा कैसे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर मे File Transfer करते है ?

दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे एक computer system से दूसरे system मैं कैसे Wi-Fi की मदद से हम data transfer करते है।

HOW TO TRANSFER FILES PC TO PC USING Wi-Fi


डाटा को ट्रांसफर करने के लिए हमे दोनों सिस्टम को कुछ नाम देना पड़ेगा। एक कंप्यूटर सिस्टम जिसमे डाटा को ट्रांसफर करना है उसको PC ‘A’ और जिससे डाटा को ट्रांसफर करना है उसको PC ‘B’

PC ‘A’  जिसमें File और Data  Paste  करना है।

PC ‘B’ जिससे File और Data Copy करना है।

इसे भी पढ़े »»How to Connect Two Computers and share files using Lan Cable ?

डाटा  ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए step को follow करे |

Step 1: PC ‘A’ को अपने  WiFi Network से connect करें ।

Step 2: अब PC ‘A’ का hotspot Open करें ।

Step 3: PC ‘B’ को PC ‘A’ के hotspot-network से connect करें ।

Step 4: PC ‘B’ के command prompt को ओपन करें और उसमे  ipconfig टाइप करके enter करें।

Step 5: यहाँ से PC ‘B’ का IPv4 address नोट कर ले ।

Step 6: PC ‘A’  में जिस folder या derive को share करना है उसपर जा कर right click करें और ‘properties’ पर जाये  फिर ‘share’ वाले option में जाए ।

Step 7: अब advance sharing पर क्लिक करें नयी window खुलने पर ‘share this folder’ पर click करें और apply करके ok कर दें ।

Step 8: अब PC ‘A’ का run window ओपन करें और उसमे PC ‘B’ का IPv4 address टाइप करें ।

Step 9: अब PC ‘B’ का username और password enter करें ।

Step 10: अब PC ‘B’ का window  PC ‘A’ पर ओपन हो जाएगा जहां से आप shareable folder का data copy paste कर सकतें है ।


इसे भी पढ़े