How to install My SQL on windows

HOW to Download MySQL

My SQL को डाउनलोड करने के लिए MySQL की official वेबसाइट को ओपन करे।

STEP 1 : MySQL website पे जाये और Downloads को select करे।

STEP 2 : अब page को scroll down करने पे MySQL Community (GPL) Downloads को select करे। MySQL का Community Edition एक free , open source version है।

STEP 3 : अब MySQL Installer for Windows को select करे।

STEP 4 : अब आप अपने system configuration के मुताबिक (Windows (x86, 32-bit), MSI Installer) MySQL Download कर सकते है।

How to install MySQL

My SQL को इनस्टॉल करने के लिए download की गयी file को ओपन करे।

STEP 1 : अब आपके सामने एक screen ओपन होगी जिसमे आपको setup type को choose करना होगा। यहाँ हम developer default option को select करेंगे।

STEP 2 : अब आपके सामने दूसरी screen open होगी जिसमे आपको उन software requirement की एक list दिखेगी जो आपके सिस्टम पे install नहीं है अब आपको निचे execute बटन पे क्लिक करना है जिससे ये सॉफ्टवेयर setup automatically डाउनलोड हो जायेंगे।

STEP 3 : अब आपके सामने एक screen ओपन होगी जिसमे आपको सिस्टम मे MySQL को इनस्टॉल करने के लिए एक program की list दिखेगी। इन प्रोग्राम को इनस्टॉल करने के लिए निचे execute बटन पे क्लिक करे।

STEP 4 : अब आपके सामने Product Configuration की एक screen ओपन होगी जिसमे आपको next बटन पे क्लिक करना है।

इसे भी पढ़े – Install MS SQL Server 2019 Express Edition

STEP 5 : अब आपके सामने Type & Networking की एक screen ओपन होगी। अब आपको configuration type choose करना होगा। config type, development Computer choose करें और next button पर click करें।

STEP 6 : अब आपके सामने accounts and roles की एक screen ओपन होगी। इसके द्वारा आप MySQL root user का password set करेंगे। और next button पर click करें।

STEP 7 : अब आपके सामने Windows Service की एक screen ओपन होगी। जिसमे आपको next बटन पे क्लिक करना है।

STEP 8 : अब आपके सामने Apply Configuration की एक screen ओपन होगी। जिसमे configuration को apply करने के लिए execute बटन पे क्लिक करे।

STEP 9 : अब आपके सामने एक नई screen होगी product configuration की। यहाँ आप next पर click करें। अब सामने server connection की screen आएगी। यहाँ पर आप check बटन पर click करके next पर click करें। अब आपके सामने server configuration apply की screen होगी। यहाँ पहले execute पर click करें और सारे changes apply होने के बाद next पर click करें।