What is Macros in MS excel ?
Macros छोटे, सरल कंप्यूटर प्रोग्रामों का set है जिनका उपयोग एक्सेल के अंदर repetitive tasks को perform करने, रिकॉर्ड करने और automate करने के लिए किया जा सकता है। Macros को रिकॉर्ड करके इसे कभी भी चलाया जा सकता है जब हमें task को perform करने की आवश्यकता होती है।
macros सिक्योरिटी की दृष्टि से खतरनाक ( dangerous ) होते है ये हार्ड ड्राइव पर उपलब्ध फ़ाइलों / डाटा को corrupt कर सकते हैं।
डिफ़ॉल्ट रूप से Excel में माक्रोस disabled होते है। macros का उपयोग करने के लिए पहले ऐसे enable करना पड़ता है।
How to create a graph in excel in Hindi ?
MS excel में macros को कैसे enable किया जाता है ?
Developer tab का उपयोग करके macros को enable करते है।
Step 1 : MS excel को ओपन करे ।
Step 2 : एक्सेल फ़ाइल के ऊपरी बाएँ कोने में File Tab पर क्लिक करें और फिर options पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आपके सामने एक dialog box ओपन होगा जिसमे आपको Customize Ribbon पे क्लिक करना है।
Step 4 : Customize Ribbon पे क्लिक करके आपके सामने Customize the Ribbon विंडो ओपन होगी इस विंडो के right side में आपको Developer Tab पे क्लिक करना है जो main tool के अंदर आता है।
अब, आप देख सकते हैं कि Ribbon पर Developer tab दिखाई दे रहा है।
Step 5 : Ribbon पर डेवलपर टैब दिखाई देने के बाद, Developer tab पर क्लिक करें और Code Section में Macro security विकल्प पर क्लिक करें।
Step 6 : Macro security पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक dialog box ओपन होगा जिसमे आपने Macro Settings ऑप्शन को select करना है और Enable all macros (not recommended; potentially dangerous code can run) पे क्लिक करके ok कर देना हैं।
अब आप macros का उपयोग कर सकते है।
How to record macro in Excel in Hindi :
macro record करने के लिए Developer tab पर क्लिक करें और Code Section में record micro विकल्प पर क्लिक करें।
record micro पे क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमे आप micro name , shortcut key , description दे सकते हो।
How to edit macro in ms excel in Hindi
यदि आप मैक्रो को एडिट करना चाहते हो तो इसके लिए थोड़ा-बहुत विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानना जरुरी हैं। अगर आप मैक्रो को एडिट करना चाहते हैं तो Developers टैब के अंदर Code समूह में जाएँ और Macros पर क्लीक करें।
वहां आपके द्वारा रिकॉर्ड किये गये सारे मैक्रो की एक लिस्ट खुल जाएगी। इनमे से आपको जिसे एडिट करना है उसे चुनें और क्लीक करें।
इसके बाद एक Visual Basic Editor खुल जाएगा जहां आपका रिकॉर्ड कियी हुआ मैक्रो एक कोड की शक्ल में मौजूद होगा। यहाँ आप कोड में एडिटिंग कर सकते हैं। यहाँ आप कोड में बदलाव कर मैक्रो को फिर से रन कर के देख सकते हैं।
RECOMMENDED POST :