What is Signature in Gmail in Hindi – जीमेल में सिग्नेचर क्या है ?
- gmail signature एक professional signature है जिसमें हम name, phone number, title, और company आदि को includes कर सकते है। यदि आवश्यक हो तो हम अपनी कंपनी की वेबसाइट का नाम / पता भी includes कर सकते हैं।
- gmail signatures को और अधिक attractive बनाने के लिए हम अलग अलग signatures का उपयोग कर सकते है। इसके लिए हम signatures में quotes को include कर सकते हैं।
- Gmail signature हमारे gmail message के अंत में footer में automatically add हो जाता है।
Creating / Adding Signature in Gmail using Computer
कंप्यूटर दवारा जीमेल में signature को create और add करने के लिए निचे दिए गए step को follow करे।
Step 1 : सबसे पहले अपना gmail account को ओपन करे और login करे।
Step 2 : gmail account के होम पेज पर, डिस्प्ले के top-right corner पर मौजूद ‘settings’ आइकन पर क्लिक करे।
Step 3 : Settings पे क्लिक करने के बाद एक drop-box ओपन होगा । drop-box के top पर मौजूद ‘see all settings ‘ option पर क्लिक करें।
Step 4 : अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमे आपको General tab को select करना है।
Step 5 : अब Scroll down करते हुए Signature row पे रुक जाये। और ‘ + Create new ‘ बटन पे क्लिक करे।
Step 6 : अब एक छोटा सा dialog box बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको अपना signature name लिखना है। जैसे की thetechnicalnot.com। और create बटन पे क्लिक करना है।
Step 7 : अब Signature row पे आप अपना Signature देख सकते है। और यदि आप Signature के बारे में कोई information या image को add करना चाहते हो तो आप यह काम भी कर सकते है।
Step 8 : Signature create होने के बाद Signature default में Signature name को set करे। जैसे की निचे दिखाया गया है।
Step 9 : अंत में save change पे क्लिक करे।
अब outgoing message के लिए आपका Signature मैसेज के bottom में add हो गया है।
RECOMMENDED POST :
- How to delete your Instagram account permanently
- 2 Step Verification क्या है ? और Facebook मे इसका उपयोग कैसे किया जाता है।
- how to Control Your Computer from Your Phone with Chrome Remote Desktop in Hindi
- How to Connect Two Computers and share files using Lan Cable ?
- HOW TO TRANSFER FILES PC TO PC USING Wi-Fi