आज का युग technology का युग है। अर्थात इस आधुनिक युग मे computer , mobile और इस प्रकार की अनेक टेक्नोलॉजी जिनका उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है । जिससे अब हर चीज डिजिटल हो रहे है जिसका हम लोगो को बहुत फायदा भी मिलता है। लेकिन क्या आप जानते है बढ़ते इस टेक्नोलॉजी के कारण cyber crime भी इसी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आये दिन न्यूज़ पेपर मे ऐसी खबरे छपती रहती है जो साइबर क्राइम की वजह से होती है । साइबर क्राइम को अंजाम देने की पूरी प्रकिया Hacking कहलाती है।
Hacking क्या है।
Hacking एक illegal activities है | Hacking का मतलब होता है ऐसी प्रकिया जिसमे hacker आपके कंप्यूटर सिस्टम या आपके नेटवर्क मे कोई कमजोरी खोजता है तथा उसी कमजोरी का फायदा उठा के आपके सिस्टम पे अपना कट्रोल प्राप्त करता है। हैकर द्वारा आपके सिस्टम पे कट्रोल करने के बाद वह आपके सिस्टम मे कुछ modify कर सकता है या फिर आपके सिस्टम से data या information को चुरा कर आपको blakmail भी कर सकता है। हैकिंग को करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम , कंप्यूटर नेटवर्क आदि का पूरा knowledge होना चाहिए
सरल शब्दो मे कहे तो Hacking एक technology threat है।
वह व्यक्ति जो हैकिंग की प्रोसेस को करता है उसे hacker कहते है।
यदि technical भाषा मे हैकिंग प्रोसेस की बात करे तो हैकिंग मे किसी कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क पर unauthorized तरीके से access प्राप्त करना होता है। access लेने के बाद वो आपके सिस्टम की sensitive इनफार्मेशन या डाटा को चुरा सकता है।
Ethical Hacking क्या है।
Ethical hacking एक legal activates है। ethical hacking और hacking दोनों मे एक सामान skills , knowledge की जरूरत पड़ती है। लेकिन दोनों मे बस एक छोटा सा अंतर् होता है। hacking सिस्टम या नेटवर्क को नुकसान पहुचाने के लिए की जाती है। जबकि ethical hacking सिस्टम या नेटवर्क को हैकिंग से बचाने के लिए की जाती है।
यदि technical भाषा मे एथिकल हैकिंग को समझे तो एथिकल हैकिंग वह प्रोसेस है जिसमे एथिकल हैकर owner से permission ले के उसके कंप्यूटर सिस्टम / नेटवर्क की weakness को खोजता है और उसके weakness को ठीक करता है जिससे की कोई हैकर उस वीकनेस का फायदा न उठा सके।
हैकर कौन होते है ?
वह व्यक्ति जो हैकिंग की प्रोसेस को करता है उसे hacker कहते है।
यदि हम Hacker को टेक्निकल भाषा मे परिभाषित करे तो वे लोग जो कंप्यूटर , सर्वर, नेटवर्क आदि को Authorized या Unauthorized रूप से एक्सेस करते हैं या उसे किसी प्रकार का नुकसान पहुँचाते हैं, हैकर कहलाते हैं |
एक हैकर को कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर नेटवर्क सर्वर आदि की बहुत अच्छी knowledge होती है हैकर अपना काम को कानूनी एवं गैर-कानूनी दोनों तरीके से करते है।
हैकर को मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है।
- White hat hacker
- Black hat hacker
- Gray hat hacker