क्या google आपके gmail , google drive , google photo से आपका डाटा delete करने वाला है ?

Important policy changes for Google Account storage


हर कोई गूगल के बारे मे जनता है शायद ही ऐसे कम लोग होंगे जिन्होंने गूगल की सर्विस gmail , google drive , google photos का उपयोग न किया हो। आज का ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है जो गूगल की इन सर्विस का उपयोग करते है।

कुछ दिन पहले गूगल ने एक e-mail मे अपने google Account storage की policy मे किये changes के बारे मे बताया है।गूगल के दवारा किये गए इस e – mail मे यह बताया गया है की अगर यूजर इन नए नियमो का पालन नहीं करेगा तो गूगल आपके प्राइवेट डाटा (जो gmail , drive आदि मे save किये गए है ) को डिलीट कर सकता है। लेकिन गूगल की ये नई policy जून 2021 से लागू होगी।

गूगल ने अपने e – mail मे यह जानकारी दी है की गूगल उन यूजर का डाटा delete करेगी जो यूजर 2 साल के लिए अपनी स्टोरेज लिमिट को पार कर गया हो या वो यूजर जो अपना अकाउंट 2 साल से उपयोग नहीं कर रहे है।
हालाँकि गूगल ने यह भी कहा है की डाटा को डिलीट करने से पहले गूगल यूजर को सूचना दे देगा।

अपने policy मे किये गए changes की घोषणा करते हुए गूगल ने ये कन्फर्म किया है की की नयी पालिसी जून 2021 से लागू होंगी तथा यूजर का content जून 2023 से हटाया जा सकता है ऐसे मे यूजर के पास नए रूल follow करने के लिए 2 साल का समय होगा।

इसे भी पढ़े —     NEWS : Microsoft Is Ends Windows 7 Support