Google chrome एक popular web browser है और आज हर कोई google chrome का उपयोग करता है। लेकिन google chrome में कुछ hidden feature है जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है। आज के इस article में ऐसे ही एक hidden feature के बारे में जानेंगे जो है google chrome reader mode।
अधिकांश web browser मे आपको Reader Mode आसानी से मिल जायेगा। Reader Mode के दवारा हम web pages को अधिक reader-friendly view में देख सकते है। लेकिन google chrome में ये feature आपको आसानी से नहीं मिलता google chrome में इस feature का उपयोग करने के लिए हमे इस फीचर को खोजना पड़ेगा। आज हम आपको बतायेंगे की google chrome में reader Mode को कैसे खोजे।
Reader Mode वेब page को simple view के साथ display करता है जिससे की reading easy हो जाती है।
Enable Google Chrome’s reader mode on desktop
सबसे पहले, हमें Chrome feature flag को enable करना होगा। इसके लिए अपने कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउज़र open करे और address bar में chrome://flags टाइप करें और एंटर दबाएं।

Search box में Reader Mode type करे और उसे enable करे।

Enable करने के बाद स्क्रीन के नीचे “Relaunch” बटन पर क्लिक करें।

अब, जब आप किसी ऐसे webpage पर जाते हैं जिसमें बहुत अधिक टेक्स्ट होता है, तो आपको address bar के right side एक छोटा book का icon दिखाई देगा। रीडर मोड पर स्विच करने के लिए इसे क्लिक करें।

अब आप web page के एक simple view को देख सकते है। Reader mode में वेब page में आने वाले ad और unwanted elements remove हो जाते है।