Google Chrome Browser History, Cache और Cookie Delete कैसे करे?

दोस्तों आज के इस article मे हम google chrome ब्राउज़र की history cookies और cache file को डिलीट करना सीखेंगे। Delete करने से पहले हमे ये जानना जरुरी है की हम ब्राउज़र की history cookies और cache file को क्यों डिलीट करते है।

ब्राउज़र की history cookies और cache file को डिलीट करने से हमे दो फायदे मिलते है। पहला ये की हमारी privacy बनी रहती है। और दूसरा ये की हमारी ब्राउज़र की speed अच्छी रहती और कभी कभी जब कोई वेबसाइट ओपन करने मे जो problem आती है वो problem ख़त्म हो जाती है।

What is Cookies ?

जब web browser पर हम कोई WebPage को open करते हैं। तब Device / system में एक छोटी Text File Save हो जाती है। जिसे Cookies कहा जाता है। इस text file में user के Details ( जो कुछ भी हम वेबसाइट पर अपना Information दर्ज करते हैं। ) जैसे; नाम, सर्च कीवर्ड, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि इत्यादि save होती है। Cookies कोई Computer Program नहीं होते और ना ही हमारे system को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाते हैं। किंतु इससे हमारे Privacy को खतरा जरूर हो गया है।

इसे भी पढ़े। how to Control Your Computer from Your Phone with Chrome Remote Desktop in Hindi

How to delete google chrome history and cookies

Step 1 : सबसे पहले अपने desktop / laptop मे google chrome Browser को ओपन करे।

Step 2 : open करने के बाद राइट साइड मे आपको three dot दिखाई देंगे। थ्री डॉट पे क्लिक करके एक pop – up ओपन होगा। जिसमे आपको more tools पे क्लिक करके clear browsing data पे क्लिक करना है।

Step 3 : Clear browsing data पे क्लिक करके आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Basic और Advanced दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

Step 4 : अब दोनों ऑप्शन मे से आप अपनी जरूरत के हिसाब से history, Cache और Cookie को delete कर सकते हो।

इसे भी पढ़े। How to delete google chrome history and cookies

NOTE : दोस्तों आप shortcut key की सहायता से History, Cache और Cookie Delete को डिलीट कर सकते है इसके लिए आपको ctrl + shift + delete key को एक साथ press करना पड़ेगा।