Generation of Computer in Hindi

Generation of Computer – कम्प्यूटर की पीढ़िया


समय के साथ साथ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी मे हुए बदलाव हमे कंप्यूटर की अलग अलग Generation के बारे मे बताती है।  कंप्यूटर के हर एक Generation मे कंप्यूटर का साइज भी छोटा होता गया और साथ ही साथ कंप्यूटर की speed , memory आदि बढ़ती गयी ।  वर्तमान समय मे कंप्यूटर की पांचवी पीढि चल रही रही है।

First Generation Computer (1946-1956)


कंप्यूटर की पहली पीढ़ी सन 1946- 1956 तक थी।  प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का आकर बहुत ही बड़ा था। तथा इसके साथ इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती थी। इन कंप्यूटर की स्पीड भी बहुत कम थी और मेमोरी भी।

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया जाता था। ये कंप्यूटर मुख्य रूप से बैच ऑपरेटिंग सिस्टम और पंच कार्ड पर निर्भर थे। प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मेग्नेटिक ड्रम का उपयोग इंटरनल मेमोरी के रुप में किया जाता था। इस जनरेशन में प्रोग्रामिंग (Programming) Machine and Assembly Language में की जाती थी। मशीन लेंग्वेज केवल 0 और 1 पर आधारित होती हैं।

Popular First Generation Computer :

  • ENIAC ( Electronic Numerical Integrator and Computer)
  • EDVAC ( Electronic Discrete Variable Automatic Computer)
  • UNIVACI( Universal Automatic Computer)
  • IBM-701
  • IBM-650

Second Generation Computer (1956-65)


कंप्यूटर की दूसरी  पीढ़ी सन  1956-1965 तक थी।  प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर के मुकाबले दूसरे पीढ़ी के कंप्यूटर आकर मे छोटे , कीमत मे कम होते थे। तथा इनकी स्पीड और मेमोरी भी अच्छी थी। 

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर मे वैक्यूम ट्यूब के जगह ट्रांजिस्टर (Transistor) का उपयोग किया गया। इन कंप्यूटर मे batch और multiprogramming ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया। इस जनरेशन के कंप्यूटर मे प्रोग्रामिंग करना संभव हो गया था क्योकि इस जनरेशन मे COBOL और FORTRAN जैसी programming language का विकास हो गया था।

Popular Second Generation Computer :

  • IBM 1620
  • IBM 7094
  • CDC 1604
  • UNIVAC 1108

Third Generation Computer (1965-1971)


इस जनरेशन मे कंप्यूटर अधिक reliable, efficient और आकार में छोटे हो गए।  Third generation computer मे Transistor की जगह IC ( Integrated Circuit )चिप का उपयोग किया गया । IC चिप मे बहुत सारे Transistor लगे होते हैं जिस कारण इन computers की स्पीड बहुत तेज होती है। इन कंप्यूटर मे remote processing, time-sharing और multi programming ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया। इस जनरेशन मे FORTRON-II TO IV, COBOL, PASCAL PL/1, ALGOL-68 जैसी programming language का विकास हो गया था।

Popular Third Generation Computer

  • IBM-360 series
  • PDP(Personal Data Processor)
  • IBM-370/168
  • TDC-316

Fourth Generation Computer  (1971-1980)


इस जनरेशन मे कंप्यूटर अधिक compact , powerful, fast, reliable, efficient  हो गए।  fourth generation computer मे  very large scale integrated (VLSI) circuits चिप का उपयोग किया गया ।  इन कंप्यूटर मे real time, time sharing and distributed  और multi programming ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया। इस जनरेशन मे C, C++, DBASEजैसी programming language का विकास हो गया था। जिस कारण इस जनरेशन मे प्रोग्रामिंग करना और भी आसान हो गया।

Popular Fourth Generation Computer

  • STAR 1000
  • PDP 11
  • CRAY-1(Super Computer)
  • CRAY-X-MP(Super Computer)

Fifth Generation Computer  (1980-अब तक )


इस जनरेशन मे कंप्यूटर बहुत अधिक compact , powerful, fast, reliable, efficient  हो गए। fifth generation computer मे  ULSI ( Ultra Large Scale Integration ) Microprocessor का उपयोग किया गया । इस जनरेशन मे कम्प्यूटर को हर क्षेत्र में कार्य करने योग्य बनाया जा रहा है।
इस जनरेशन मे C, C++, जावा , पाइथन जैसी programming language को विकसित किया गया है जिससे की प्रोग्रामिंग करना और भी आसान हो गया।

Popular Fifth Generation Computer

  • Desktop
  • Laptop
  • NoteBook
  • Ultra-book