Recycle Bin क्या है? और उसका उपयोग कैसे करे – Full Details of Windows recycle bin?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Windows Recycle Bin के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

What is Recycle Bin ?

Windows यूजर दवारा जब किसी Files, Folders आदि को Delete किया जाता हैं. तब वे Permanently Delete नहीं होते हैं. और एक Special Directory या Folder में चले जाते हैं. इस Special Directory या Folder को Recycle Bin कहा जाता हैं। Recycle Bin में Deleted Items को Store किया जाता है। और यदि आप से कोई files या items आदि गलती से delete हो जाता है तो आप Recycle Bin से Restore भी कर सकते हैं. और यदि आप Recycle Bin मे स्टोर किसी फाइल आदि को डिलीट करते है तो वो Permanently Delete हो जाती है।

Windows 95 Version से Recycle Bin को इस्तेमाल किया जा रहा हैं. Recycle Bin कि दिखावट और Functionality Windows Version पर निर्भर करती हैं. मगर इसकी Basic Functionality में कोई Change नही आता हैं |

How to Show Recycle Bin Icon on Desktop

जब आप Windows को पहली बार Start करते है तो Windows पर By-Default Recycle Bin का Icon Desktop पर दिखाई देता है। यदि आपके कम्प्युटर में Recycle Bin icon किसी कारण Show नही हो रहा हैं तो नीचे बताये Steps को Follow कीजिये।

Step 1 : सबसे पहले आप Desktop पर किसी खाली स्थान पर Right-Click करे।

Step 2 : इसके बाद Personalize (Windows 10 में) पर click करे।

Step 3 : इसके बाद theme वाले ऑप्शन पर click करें ।

Step 4 : इसके बाद right side ऊपर कोने में Change desktop icon पर Click कीजिए.

Step 5 : अब आपके सामने Desktop Icon Settings Windows Open होगी.

Step 6 : यहाँ से आप Recycle Bin के सामने बने Check Box को Check कर Apply बटन पे Click करे |

>> इसे भी पढ़े ! How to hide hard disk drive ?

Some Important Point :

  • Recycle Bin Location की कुछ Limitations हैं। क्योकि Recycle Bin में हर Deleted Item को Move नही किया जा सकता हैं।
  1. Removable Media (USB Drives, Memory Cards, External Hard Drives, Floppy Disks ) आदि से delete किये गए Items/ data Recycle Bin में move नही होते हैं. वे सीधे Permanently Delete होते हैं |
  2. Windows CMD (Command Prompt ) द्वारा Deleted डाटा भी Recycle Bin में move नही होते हैं. वे सीधे Permanently Delete होते हैं |
  3. short-cut Key ( Shift + Delete ) के साथ किसी Items को Delete करने पर वह Permanently Delete हो जाते हैं. और Recycle Bin में move नही होते है।
  4. Recycle Bin भर जाने पर भी Delete Items इस फोल्डर में Move नहीं होते हैं. लेकिन, इस Settings को बदला जा सकता हैं|
>>इसे भी पढ़े ! How to Disable Auto-Update in Windows 10