DNS के द्वारा हम इंटरनेट पे किसी भी वेबसाइट को आसानी से identify कर सकते है |
DNS को 1983 मे Paul Mockapetris और Jon Postel ने प्रस्तावित किया |
इंटरनेट IP एड्रेस का जाल होता है इस प्रकार सारी वेबसाइट का एक IP address होता है जिसे की याद रखना बहुत मुश्किल होता है क्योकि IP address एड्रेस numeric number होते है | इसलिए एक ऐसा system का use किया गया जो इंटरनेट पे वेबसाइट के IP Address को एक Domain name के द्वारा identify कर सके |