HDD और SSD मे कौन सा आपके लिए better है।

एक नया कंप्यूटर सिस्टम लेते समय लोगो के मन मे बहुत से सवाल होते है की कौन सी कंपनी का कंप्यूटर सही रहेगा या कितनी RAM होनी चाहिए कौन सा प्रोसेसर सही रहेगा ऐसी और भी बहुत सारे सवाल होते है इन सवाल मे से एक सवाल यह है की secondary storage के लिए कौन सी storage device सही रहेगी। secondary storage के लिए हमारे पास दो option उपलब्ध है पहला HDD (Hard Disk Drive )और दूसरा SSD (Solid State Drive)।आज हम जानेगे की HDD और SSD मे कौन आपके जरुरत के हिसाब से सही रहेगा।

How to hide hard disk drive ?

Similarities between HDD and SDD

  • HDD और SSD दोनों का उपयोग डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है ये दोनों secondary storage device है।
  • HDD और SSD दोनों का उपयोग सिस्टम को Boot करने मे किया जाता है।
  • HDD और SSD दोनों I/O डिवाइस है।

Difference between HDD vs SSD

HDD vs SSD Full Form :

HDDका पूरा नाम Hard disk drive  और SSD का पूरा नाम solid state driveहै।

HDD vs SSD Components :

HDD मे mechanical parts लगे होते है जो की move करते रहते है जिस कारण HDD मे vibration और sound आता है। जबकि SSD मे electronical parts का उपयोग होता है।

HDD vs SSD OS Boot time :

HDD का average OS Bootup time 30 से 40 सेकंड जबकि SSD का average OS Bootup time 10 से 15 सेकंड है।

HDD vs SSD Battery use :

SSD , HDD की तुलना मे power का कम उपयोग करती है। जिससे battery ज्यादा चलती है। HDD 6 से 7 watts पावर लेता है जबकि SSD 2 से 3 watts ही पावर लेती है।

HDD vs SSD Cost :

कीमत के मामले मे HDD , SSD से बहुत सस्ती है। जहाँ 3 से 4 हजार मे 1 TB HDD मिल जाती है वही इस कीमत मे केवल 120 gb SSD मिलती है।

HDD vs SSD R/W Time :

HDD का R / W समय ज्यादा होता है जबकि SSD का कम होता है।

HDD vs SSD Heat produced :

HDD मे moving part होते है जिससे की ये ज्यादा heat produced करती है। जबकि SSD बहुत कम heat produced करती है

  How to Connect Two Computers and share files using Lan Cable ?