कंप्यूटर मेमोरी क्या है ? तथा यह कितने प्रकार की होती है ?

जैसे इंसान को याद रखने के लिए दिमाग की जरूरत होती है वैसे ही कंप्यूटर में कुछ काम को करने या डाटा आदि को स्टोर करने के लिए भी दिमाग की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर के इस दिमाग को हम Computer memory कहते है। कंप्यूटर मेमोरी अलग अलग प्रकार की होती है।

कंप्यूटर मेमोरी को और अधिक जानने के लिए हमारे इस article को पढ़े।

What is Computer Memory in Hindi? – कंप्यूटर मेमोरी क्या होती हैं ?

Computer Memory Data को स्टोर करने का काम करती हैं. और जरुरत पडने पर उसे कम्प्यूटर को उपलब्ध करवाती हैं. मेमोरी छोटे-छोटे भागों में बंटी रहती हैं. प्रत्येक भाग को एक Cell कहा जाता हैं. मेमोरी में उपलब्ध प्रत्येक Cell की अपनी अलग पहचान होती हैं. जिसे Cell Address/Path कहते हैं. इन Cells में ही डाटा संग्रहित किया जाता हैं. यह डाटा Binary Digits (0, 1) में स्टोर रहता हैं.

“जो किसी भी instruction ,data , इनफार्मेशन, result आदि को स्टोर करके रखता है उसे मेमोरी कहते है।”

Types of computer Memory

कंप्यूटर मेमोरी को space और location के आधार पे 4 भागों मैँ बाँटा गया है।

  1. Register memory
  2. Cache memory
  3. Primary memory
  4. Secondary memory

Memory Units

Memory units का उपयोग डेटा को measure और represent करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर उपयोग की जाने वाली कुछ memory units हैं | : 

  • Bit = 0 या 1
  • 4 Bit = 1 Nibble
  • 2 Nibble & 8 Bit = 1 Byte
  • 1024 Byte = 1 KB (Kilo Byte)
  • 1024 KB = 1 MB (Mega Byte)
  • 1024 MB = 1 GB (Giga Byte)
  • 1024 GB = 1 TB (Tera Byte)
  • 1024 TB = 1 PB (Penta Byte)

NOTE 1 : Bit  मुख्य मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस में संग्रहीत डेटा को मापने के लिए सबसे छोटी मेमोरी यूनिट है। बिट का 0 और 1 में से केवल एक बाइनरी मान हो सकता है।

NOTE 2 : Bit को अग्रेंजी के small letter “b” से Represent किया जाता हैं. और Byte को अग्रेंजी के capital letter “B” से Represent किया जाता हैं.