Computer Hardware in Hindi

हेलो दोस्तों ! अगर आप कंप्यूटर में रुचि रखते है, तो आपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दो शब्दों के बारे में जरूर सुना होगा। क्योंकि यह दोनों मुख्य Computer Parts है, इनके बिना कंप्यूटर का कोई अस्तीत्व नही है। आज के इस article मे हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे मे जानेंगे।

What is Computer Hardware ?

कंप्यूटर के Physical Component को कंप्यूटर हार्डवेयर कहते है। Physical Component का मतलब कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है। जैसे; कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर आदि सभी हार्डवेयर है।

Computer Hardware को उनके काम के आधार पे चार(4) भिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

Input Device , Output Device , Processing Device , Storage Device

Input Device

Input Device उन Hardware Devices को कहते है, जो यूजर को कंप्यूटर मे डाटा इनपुट करने की सुविधा प्रदान करता है। उदहारण के लिए कीबोर्ड का मुख्य उपयोग Text (न्यूमेरिक , अल्फान्यूमेरिक )लिखने के लिए किया जाता है।

उदाहरण: Mouse, Keyboard, Scanner etc.

What is computer ? – कंप्यूटर क्या होता है ?

Output Device

Output Device उन Hardware Devices को कहते है जो कंप्यूटर से प्रोसेस डाटा को यूजर तक पहुँचाती है। या हम यह कह सकते है की जो मशीनी भाषा से डेटा को मानव-समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करता है।

उदाहरण: Monitor, Printer, Headphones, Speaker etc.

Processing Device

Processing Device उन Hardware Devices को कहते है जो raw data को information में बदलता है। जब किसी इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर में रॉ डेटा भेजते है, तो वह डाटा किसी आउटपुट डिवाइस को भेजे जाने से पहले उस डाटा की प्रोसेसिंग होती है।

उदाहरण: CPU (Central Processing Unit), GPU (Graphics Processing Unit), and Network Card.

Memory/Storage Devices

Storage Device उन Hardware Devices को कहते है जो कंप्यूटर मे उपस्थित डाटा या इनफार्मेशन को स्टोर करने का काम करते है। स्टोरेज डिवाइस temporarily और permanently दोनों तरह से डाटा या इनफार्मेशन को होल्ड और स्टोर कर सकते हैं।

उदाहरण: RAM, ROM, SSD, HDD etc.