Computer क्या है ?

आज की यह दुनिया technology और information की बहुत बड़ी दुनिया है और साथ ही हर इंसान को computer के बारे मे जानना एक आवश्यकता सी बन गयी है तो आज हम जानेगे की कंप्यूटर क्या है ?

What is computer ? – कंप्यूटर क्या होता है ?


  • Computer एक electronic machine है जो की data या information को store , find , arrange करने और numerical तथा non-numerical calculations के काम आती है।
  • कंप्यूटर एक electronic data processing device है जो की यूजर से input data ले के उसे स्टोर करता है फिर उस इनपुट डाटा को process करके output को generate करता है।
  • कंप्यूटर बहुत सारे parts जैसे की input / output device , storage device, processer etc.  से मिलकर बना होता है।

Functionalities of a Computer


  1. यूजर से  इनपुट लेना |
  2. input लिए गए data को कंप्यूटर मेमोरी मे स्टोर करना |
  3. store data को प्रोसेस करके useful information मे convert करना।
  4. Output को generate करना।

Computer Hardware in Hindi

Advantages of Computers


  1. High Speed  : कंप्यूटर एक high speed मशीन है जो की कुछ सेकंड मे millions calculations को पूरा कर सकता है कंप्यूटर की स्पीड को microsecond, nanosecond, यहाँ तक picosecond मे नापा जाता है।
  2. Accuracy : कंप्यूटर दिए गए task को 100% accurate परफॉर्म करता है यदि दिया गया इनपुट correct हो।
  3. Storage Capability : कंप्यूटर मे कुछ storage device होती है जो बड़े पैमाने मे डाटा जैसे text , video , image , graphics , audio आदि को स्टोर करता है।
  4. Versatility : कंप्यूटर एक versatile machine है। क्योकि कंप्यूटर बहुत सारे टास्क को परफॉर्म करने के लिए flexible होती है।
  5. Automation : कंप्यूटर एक automatic मशीन है।
  6. Reduce paper work : कंप्यूटर paper work को reduce करता है क्योकि कंप्यूटर एक साथ बहुत सारे task को कम समय मे पूरा कर देता है। तथा डाटा को सुरक्षित भी रखता है।

RECOMMENDED POST :  

  1. Generation of Computer in Hindi (कंप्यूटर की पीढ़ी )
  2. Computer Hardware in Hindi
  3. Computer Memory क्या है ? तथा यह कितने प्रकार की होती है ?