Commonwealth Games 2022

  • पहला Commonwealth Games 1930 में कनाडा के हैमिलटन शहर में हुआ था | जिसमे 11 देशों के खिलाड़ियों ने participate किया था |
  • 1930 से 1950 तक राष्ट्रमंडल खेल को ब्रिटिश एम्पायर गेम्स कहा जाता था।
  • 1954 से 1966 तक इस खेल को ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ खेल के नाम से जाना गया।
  • 1970 में एक बार फिर (तीसरी बार) इनका नाम बदल दिया गया और इस बार इन्हें ‘ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेल’ नाम दिया गया।
  • 1978 में इन खेलों का नाम फिर बदल कर ‘कॉमनवेल्थ खेल‘ किया गया और तब से आज तक इस खेल को कॉमनवेल्थ खेल के नाम से जाना जाता है।
  • Commonwealth Games काआयोजन हर चार साल में एक बार होता है
  • Second Commonwealth Games 1934 में 5 नए देशों को मिला कर कुल 16 देशोके खिलाड़ियों ने participate किया जिसमे भारत भी एक था।
  • 1954 में पहली बार टेलीविज़न के ज़रिए इस खेल का प्रसारण हुआ।
  • भारत ने 1930, 1950, 1962 और 1986 में Commonwealth Games में भाग नहीं लिया |

Commonwealth Games 2022

  • इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में Commonwealth Games 2022 का आयोजन हो रहा है| Commonwealth Games 2022 28 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक खेले जाएंगे |
  • 11 दिनों तक चलने वाले इन खेलों में 72 देशों के 5000 से अधिक खिलाड़ी participate कर रहे है।
  • Commonwealth Games 2022 में महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया है |
  • Commonwealth Games 2022 में भारत 22 गोल्ड , 16 सिल्वर , 23 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ चौथे स्थान पे रहा। वही कुल 178 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले , 176 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 92 मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पे रहा।

India’s performance in Commonwealth Games 2022

Gold Medals

  1. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चनू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है.मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता है।
  2. जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  3.  Achinta Sheuli ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  4. वूमेन्स लॉन बॉल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार इस इवेंट में टीम इंडिया को मेडल मिला |
  5. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया ।
  6. पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने अपने दूसरे अटेंप में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। सुधीर कॉमनवेल्थ गेम्स के पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है|
  7.  पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दे कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
  8.  पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दे कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
  9. साक्षी मलिक ने वूमेन्स कुश्ती के 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल (By Fall) के जरिए 4-4 से मात दे कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
  10. पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलो भारवर्ग में पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। रवि दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के ई. विल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी।
  11. वूमेन्स कुश्ती के 53 किलो भारवर्ग में रेसलर विनेश फोगाट ने अपने फाइनल मैच में श्रीलंका की केशनी मदुरवलगे को बाय फॉल के जरिए 4-0 से मात दे कर गोल्ड मेडल जीता।
  12. पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 74 किलो भारवर्ग में नवीन ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को बाय फॉल के जरिए 9-0 से मात देकर भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया।
  13. पैरा टेबल टेनिस में भारत की भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
  14. अमित पंघल ने बॉक्सिंग के 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में  मैकडोनाल्ड को मात देकर गोल्ड मेडल जीता। .
  15. नीतू घंघस ने वूमेन्स बॉक्सिंग के 48 किलो भारवर्ग मैच के फाइनल में इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता। .
  16. निकहत जरीन ने वूमेन्स बॉक्सिंग के 50 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में  गोल्ड मेडल जीता। .
  17. एथलेटिक्स एल्डहॉस पॉल ने Men’s triple jump में गोल्ड मेडल जीता।
  18. अचंत और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता।
  19. पीवी सिंधु ने महिला बैडमिंटन एकल के फाइनल में जीता गोल्ड मेडल
  20. लक्ष्य सेन ने पुरुष बैडमिंटन एकल के फाइनल में मलेशिया के त्जे यंग को हरा कर जीता गोल्ड मेडल
  21. Achanta Sharath Kamal ने टेबल टेनिस एकल के फाइनल में England को हरा कर गोल्ड मेडल जीता।
  22. Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty की जोड़ी ने पुरुष बैडमिंटन डबल्स में जीता गोल्ड मेडल

Silver Medals

  1. संकेत महादेव  पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया
  2. बिंदियारानी देवी ने महिलाओं वेटलिफ्टिंग के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया
  3. सुशीला देवी लिकमाबाम  ने जूडो के 48 किलो भारवर्ग में साउथ अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई को हरा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
  4. बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल मैच में मलेशिया ने भारत को 3-1 से हराया। भारत ने दूसरा नंबर पे रहते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। भारत की ओर से पीवी सिंधु ही अपना मुकाबला जीत सकीं |
  5. विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में 96 किलो भारवर्ग में कुल 346 किलो वजन उठाया और दूसरे नंबर पे रहते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया
  6. जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने 78+ किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। तूलिका मान को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन ने हराया।
  7. मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में 8.08 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मैडल अपने नाम किया।
  8. अंशु मलिक ने  वूमेन्स कुश्ती के 57 किलो भारवर्ग में सिल्वर मैडल हासिल किया। फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से उनको हार का सामना करना पड़ा।
  9. टीम इंडिया ने लॉन बॉल्स के मेन्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल मैच मई इंडिया को नॉर्दर्न आयरलैंड ने मात दी।
  10. एथलेटिक्स अविनाश मुकुंद साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल हासिल किया। अविनाश साबले ने 8 मिनट और 11.20 सेकेंड में यह दूरी तय की.
  11. 10 किमी की पैदल वॉक में प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रियंका ने 43 मिनट 38.82 सेकेंड में यह दूरी तय की।
  12. अब्दुल्ला अबुबकर ने त्रिपल जंप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता।
  13. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्रिकेट मैच के फाइनल में भारत को मिली हार के कारण भारत ने सिल्वर मेडल जीता।
  14. सागर अहलावत ने बॉक्सिंग के 92 किलो भारवर्ग के मैच के फाइनल में  सिल्वर मेडल जीता।
  15. हॉकी मैच के फाइनल में इंडिया Men’s hockey team को फाइनल में मिली हार के कारण इंडिया को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।
  16. महिला क्रिकेट मैच के final में India को Australia से मिली हार के कारण इंडिया को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

Bronze Medals

  1. गुरुराजा पुजारी ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष वेटलिफ्टिंग के 61 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता |
  2. Harjinder Kaur ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला वेटलिफ्टिंग के 71 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता |
  3. विजय कुमार यादव ने पुरुष जूडो के 60 किलो भारवर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता
  4. लवप्रीत सिंह ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भारवर्ग में कुल 355 KG. वजन उठा कर कांस्य पदक जीता
  5. सौरव घोषाल ने स्क्वॉश के सिंगल इवेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ी को 3-0 से हरा कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया
  6. भारत के गुरदीप सिंह ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 109+ किलो भारवर्ग में कुल 212 KG. वजन उठा कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया
  7. तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  8. दिव्या काकरान वूमेन्स कुश्ती के 68 किलो भारवर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता |
  9. मोहित ग्रेवाल पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 125 किलो भारवर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता |
  10. जैस्मीन लैंबोरिया को बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जेम्मा पेग रिचर्डसन ने 3-2 से मात दी। जिस कारण उन्हें अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा
  11. पूजा गहलोत ने वूमेन्स कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक को 12-2 से मात दे कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  12. पूजा सिहाग ने वूमेन्स कुश्ती के 76 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रूइन को मात दे कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  13. बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन को बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें  ब्रॉन्ज मेडल ही मिल सका
  14. दीपक नेहरा ने पुरुषों की 97 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Commonwealth Games 2022 Woman’s cricket

Match 1 : पहला Commonwealth Games 2022 महिला क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट के हराया।

Match 2 : 2nd महिला क्रिकेट मैच Barbados और Pakistan के बीच खेला गया जिसमे Barbados ने 15 रन से मैच को जीता।

Match 3 : 3rd महिला क्रिकेट मैच New-Zealand और South-Africa के बीच खेला गया यह मैच New-Zealand ने 13 रन से जीता।

Match 4 : 4th महिला क्रिकेट मैच Sri Lanka और England के बीच खेला गया यह मैच England ने 5 विकेट से जीता।

Match 5 : 5th महिला क्रिकेट मैच India और Pakistan के बीच खेला गया यह मैच India ने 8 विकेट से जीता।

Match 6: 6th महिला क्रिकेट मैच Australia और Barbados के बीच खेला गया यह मैच Australia ने 9 विकेट से जीता।

Match 7: 7th महिला क्रिकेट मैच England और South-Africa के बीच खेला गया यह मैच England ने 26 रन से जीता।

Match 8: 8th महिला क्रिकेट मैच New-Zealand और Sri Lanka के बीच खेला गया | जिसमे New-Zealand ने Sri Lanka को 45 रन से हराया।

Match 9: 9th महिला क्रिकेट मैच Australia और Pakistan के बीच खेला गया यह मैच Australia ने 44 रन से जीता।

Match 10 : 10th महिला क्रिकेट मैच India और Barbados के बीच खेला गया यह मैच India ने 100 रन से जीता।

Match 11 : 11th महिला क्रिकेट मैच Sri Lanka और South-Africa के बीच खेला गया यह मैच South-Africa ने 10 विकेट से जीता।

Match 12: 12th महिला क्रिकेट मैच England औरNew-Zealand के बीच खेला गया यह मैच England ने 7 विकेट से जीता।

Match 13: 13th महिला क्रिकेट मैच England और India के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच India ने 4 रन से जीता।

Match 14: 14th महिला क्रिकेट मैच New-Zealand और Australia के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच Australia ने 7 विकेट से जीता।

Match 15: 15th महिला क्रिकेट मैच में ब्रॉन्ज मेडल के लिए England और New-Zealand के बीच खेला गया play – off मैच New-Zealand ने 8 विकेट से जीता।

Match 16: 16th महिला क्रिकेट मैच India और Australia के बीच खेला गया final मैच Australia ने 9 रन से जीता।

Top 10 Medal Standings

POSTEAMGSBTOTAL
1Australia675754178
2England576653176
3Canada26323492
4India22162361
5New Zealand20121749
6Scotland13112751
7Nigeria1291435
8Wales861428
9South Africa791127
10Malaysia78823