How to Change Your WordPress Admin Password
समय समय पे सभी को अपने पासवर्ड चेंज करने की जरूरत पड़ती है चाहे वह social media account , gmail या फिर किसी वेबसाइट का पासवर्ड ही क्यों न हो। ऐसी प्रकार आज हम WordPress website का पासवर्ड को कैसे चेंज करेंगे वो सीखेंगे। WordPress website के पासवर्ड को रिसेट करने के दो easy method है।
- Change your WordPress password from your dashboard.
- Reset Your WordPress Password Through the Login Screen
Change your WordPress password from your dashboard.
यदि आप अपने WordPress website मे log in होने के बाद अपने वेबसाइट का पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1 : सबसे पहले अपने वेबसाइट मे log in करे। Log In करने के बाद आप वेबसाइट के admin page / dashboard पे आ जायेंगे।
step 2 : admin page पे आपको user » profile पे क्लिक करना है। click करते ही आपके सामने profile page ओपन हो जायेगा।
step 3 : प्रोफाइल पेज मे Account Management मे जा के generate password पे क्लिक करके एक new strong password डालना है।
step 4 : new password डालने के बाद update profile पे क्लिक कर दे। इसके बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
Reset Your WordPress Password Through the Login Screen
इस method मे यदि आप अपने WordPress website का password भूल गए है तो WordPress के दवारा हमे forget password का ऑप्शन मिलता है जिससे हम अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है। लेकिन पासवर्ड चेंज करने के लिए हमे उस mail id की जरूरत पड़ेगी जिसका उपयोग हमने website बनाते समय किया था
step 1 : सबसे पहले अपने WordPress website के log in पेज पे जाये और lost your password पे क्लिक करे।
step 2 : इसके बाद अपनी वह mail id लिखे जिसका उपयोग वेबसाइट बनाते समय किया था। और get new password पे क्लिक करे।
step 3 : इसके बाद आपकी mail id पे एक मेल आएगा। mail मे आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक लिंक दिया गया होगा लिंक पे क्लिक करके आपको एक new password डालना होगा।
step 4 : पासवर्ड डालने के बाद reset password पे क्लिक करे आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।