उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल और चोटियां

उत्तराखण्ड के गढ़वाल हिमालय में हिमशिखरों की तलहटी में 10000 फ़ीट से 13000 फ़ीट हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित हरे मखमली घास के मैदान को बुग्याल कहा जाता है। गढ़वाल की घाटियों में कई छोटे-बड़े बुग्याल पाये जाते हैं |  लेकिन लोगों के बीच जो सबसे अधिक प्रसिद्द बुग्याल हैं उनमें बेदनी बुग्याल,  चोपता, औली और हर की दून प्रमुख हैं। इन जगहों पर  बहुत ही बहुमूल्य औषधि युक्त जडी-बू्टियाँ भी पाई जाती हैं। इसके साथ-साथ हिमालयी भेड़, हिरण, मोनाल, कस्तूरी मृग जैसे जानवर भी देखे जा सकते हैं। उत्तराखंड मे सबसे ज्यादा बुग्याल चमोली और उत्तरकाशी जिले मे स्थित है।

उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल


बेदिनी बुग्याल:

बेदिनी बुग्याल उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में 3354 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। बेदिनी बुग्याल से त्रिशूल और नंदा देवी पर्वत की चोटियाँ स्पष्ट दिखाई देती हैं, यह बुग्याल अपनी खूबसूरती के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है। बेदिनी बुग्याल रूपकुंड मार्ग में स्थित है।

दयारा बुग्याल:

दयारा बुग्याल उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में 3048 मीटरकी ऊँचाई पर स्थित है। दयारा बुग्याल जाने के लिए उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग पर स्थित भट्वारी नामक स्थान से इस बुग्याल के लिए रास्ता कटता है।

केदार कांठा बुग्याल:

केदार कांठा बुग्याल उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। केदार कांठा बुग्याल सैलानियों के लिए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है यहाँ 3 से 4 महीने तक बर्फ पड़ी रहती है।

औली बुग्याल:

औली बुग्याल जोशीमठ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी और 9,500 से 10,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है |गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा यहाँ पर स्की करना सिखाया जाता है तथा साथ मे सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

चोपता बुग्याल :

चोपता बुग्याल उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में 2900 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।  चोपता से हिमालय की चोटियों के समीपता से दर्शन किए जा सकते हैं। चोपता बुग्याल से ही पांच किलोमीटर की दूरी पर तुंगनाथ मंदिर स्थित है। चोपता से तुंगनाथ मंदिर तक पैदल रास्ता है। तुंगनाथ मनिदर दुनिया का सबसे ऊंचाई पे स्थित भगवान शिव का मंदिर है।

हर की दून बुग्याल :

हर की दून उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले मे यमुना की सहायक रुपिन व सूपिन नदियों के आस-पास फतेह पर्वत की गोद मे बसा क्षैत्र है। यह घाटी औसत समुद्र के स्तर से लगभग 3500 मीटर की ऊंचाई पर है और अक्टूबर से मार्च तक बर्फ से ढंकी रहती है।


उत्तराखंड की प्रमुख चोटियां (List of mountain peaks of Uttarakhand)

  • Nanda Devi

समुद्र तल से ऊंचाई – 7817 मीटर, जिला – चमोली

  • Kamet

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,756 मीटर, जिला – चमोली

  • Sunanda Devi

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,434 मीटर, जिला –  चमोली – पिथौरागढ़

  • Chaukhamba I

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,138 मीटर, जिला –  चमोली – उत्तरकाशी

  • Trisul I

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,120 मीटर, जिला –  चमोली

  • Dunagiri

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,066 मीटर, जिला –  चमोली

  • Chaukhamba II

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,058 मीटर, जिला –  चमोली – उत्तरकाशी

  • Chaukhamba III

समुद्र तल से ऊंचाई – 6974 मीटर, जिला –  चमोली – उत्तरकाशी – रुद्रप्रयाग

  • Kedarnath Peak

समुद्र तल से ऊंचाई – 6940 मीटर, जिला –  उत्तरकाशी – रुद्रप्रयाग

  • Panchchuli II

समुद्र तल से ऊंचाई – 6903 मीटर, जिला –  पिथौरागढ़

  • Nanda Kot

समुद्र तल से ऊंचाई – 6861 मीटर, जिला –  पिथौरागढ़ – बागेश्वर

  • Trisul II

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,690 मीटर, जिला –  चमोली

  • Nilgiri Parbat

समुद्र तल से ऊंचाई – 7,474मीटर, जिला –  चमोली


Uttarakhand का परिचय

Uttarakhand GK Question for State Government Exam