Big Data क्या होता है ?

What is Big Data


Big Data small साइज के data का कलेक्शन होता है। अर्थात big data एक large size का डाटा होता है। साधारणतः हम MB या 4-5 जीबी तक के डेटा पर काम करते हैं। लेकिन जो बिग डाटा होता है उसका साइज कई tera byte / peta byte मे होता है। big data का साइज इतना large और complex होता है की इस प्रकार के डाटा को किसी normal software की सहायता से store , arrange तथा process करना बहुत कठिन होता है।

उदहारण के लिए facebook मे हम हर दिन वीडियो इमेज ऑडियो आदि चीजों को upload या share करते है जिससे फेसबुक मे डाटा generate होता है। केवल फेसबुक ही एक दिन मे लगभग 500 – 600 tera byte डाटा को generate करता है। इससे आप सोच सकते हो की पूरी दुनिया मे एक दिन मे कितना डाटा generate होता होगा |

Source of Big Data


Social Media Site :   फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम , twitter ये सभी साइटें एक दिन मे भारी मात्रा में डेटा उत्पन्न करती हैं क्योंकि दुनिया भर में इनके अरबों users हैं।

Telecom Company :  एयरटेल , जिओ , idea जैसे टेलीकॉम कंपनी अपने plans को publish करने के लिए वे अपने मिलियन उपयोगकर्ताओं के डेटा को स्टोर करके उनका अध्ययन करते हैं।

E-commerce site:  अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, अलीबाबा जैसी साइट मे बड़ी मात्रा में यूजर प्रत्येक दिन sign up करते है ऑनलाइन शोपिंग करते है जिससे की ये साइट भी भारी मात्रा डाटा generate करती है।

Share Market:  दुनिया भर के share market भी अपने प्रत्येक दिन के लेनदेन के माध्यम से भारी मात्रा मे data generate करता है।

schools , hospitals , college ये भी प्रत्येक दिन का अपना डाटा इंटरनेट पे स्टोर करते है। ये भी big data का एक बहुत बड़ा source है।

3V’s of Big Data


Velocity :  डेटा की प्रोसेसिंग जिस तेजी से बढ़ रहा है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की हर 2 साल में डेटा की मात्रा दोगुनी हो जाएगी।

Variety: बिग डाटा मे हर प्रकार का डाटा (ऑडियो , वीडियो , टेक्स्ट , इमेज आदि ) होता है। ये डाटा structured और unstructured फॉर्म मे होता है।

Volume: large amount data