दोस्तों जैसा की हम जानते है की बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के साथ – साथ हर चीज ऑनलाइन होने लगी है। जिस कारण धीरे धीरे ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन फ्रॉड का एक सबसे बड़ा कारण है एक अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम न होना। जिस कारण हम अपने सोशल मीडिया , जीमेल , जैसे अन्य ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित नहीं रख सकते।
कंपनियों दवारा अपने यूजर के ऑनलाइन अकाउंट ( जैसे सोशल मिडिया अकाउंट , ऑनलाइन बैंक अकाउंट आदि ) को सुरक्षित करने के लिए कंपनियों दवारा समय समय पे अपने सिक्योरिटी मे update करते रहते है। इन अपडेट का यूजर उपयोग करके अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है। ऐसे ही एक सिक्योरिटी का नाम है — 2 step verification।
2 Step Verification क्या है ?
2 step verification सोशल मीडिया ( जैसे फेसबुक जीमेल इंस्टाग्राम आदि ) अकाउंट को और अधिक सिक्योर करने का एक तरीका है। 2 step verification का उपयोग करके हमारे अलावा कोई अन्य व्यक्ति हमारे सोशल मिडिया अकाउंट को आसानी से एक्सेस / हैक नहीं कर सकता चाहे उस व्यक्ति के पास हमारा id और password भी क्यों न हो। क्योकि 2 step verification सेटिंग को enable करने के बाद आपके अकाउंट को एक्सेस करने के लिए एक verification code की जरूरत पड़ती है। ये कोड या तो आपकी mail मे आता है या फिर रजिस्टर phone number पे। बिना verification code के बिना कोई आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता चाहे उसके पास आपका id और password ही क्यों न हो।
2 step verification सिक्योरिटी का उपयोग अभी केवल सोशल मीडिया अकाउंट मे किया जाता है। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ेगी इस सिक्योरिटी मेथड का उपयोग और जगह भी किया जायेगा।
Facebook 2 Step Verification
Facebook 2 step verification के दवारा हम अपने फेसबुक अकाउंट को पहले से ज्यादा सिक्योर कर सकते है। वैसे तो फेसबुक की सिक्योरिटी पहले से बहुत अच्छी है लेकिन two step verification से fb account ज्यादा सिक्योर हो जाता है जिससे की fb account हैक होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
Facebook account 2 step verification को कैसे enable करे |
Step 1 : अपने फेसबुक अकाउंट को LogIn करे। Login करने के बाद अपने अकाउंट की settings & privacy » setting मे जाये।
Step 2 : settings मे जाने के बाद security and login पे क्लिक करे।
Step 3 : security and login मे जाने के बाद थोड़ा स्क्रोल डाउन करने पे Two-factor authentication के सामने edit पे क्लिक करे।
Step 4 : edit पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेंगे इनमे से आपको पे क्लिक करना है।
Step 5 : test message पे क्लिक करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिस पे आप अपना OTP पाना चाहते है। यह आपको add number का ऑप्शन भी मिलेगा।
Step 6 : continue पे क्लिक करने के बाद आपके सेलेक्ट किये हुए फ़ोन नंबर पे एक OTP आएगा उस OTP को सही से फील करके continue पे क्लिक करे।
Step 7 : इसके बाद आपका 2 step verification इनेबल हो जायेगा।
RECOMMENDED POST :
- 2 Step Verification क्या है ? और Facebook मे इसका उपयोग कैसे किया जाता है।
- How to create Signature in Gmail in Hindi
- WordPress website के password को कैसे change करे।
- How to hide hard disk drive ?
- How to improve WordPress security in Hindi